रोजगार मेला: 51 हजार से ज्यादा युवाओं को मिली सरकारी नौकरी, पीएम नरेंद्र मोदी ने दिए अपॉइंटमेंट लेटर

सोमवार को पीएम मोदी ने 51 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के ज्वॉइंनिंग लेटर बांटे हैं. अपॉइंटमेंट लेटर अलग-अलग विभाग के नवनियुक्त कर्मचारियों को दी गई हैं. रोजगार मेला के तहत अपॉइंटमेंट लेटर दिए गए हैं. यह रोजगार मेला सोमवार, 28 अगस्त 2023 को देश के 45 जगहों पर आयोजित की गई.

पीएम मोदी ने रोजगार मेला के तहत युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवनियुक्तों को यह अपॉइंटमेंट लेटर ऐसे समय में दिया जा रहा है, जब देश चंद्रयान 3 की सफलता की खुशियां मना रहे हैं. गर्व के इस पल में युवाओं के लिए यह दोहरी खुशी है. उन्होंने कहा कि आवेदन से लेकर चयन की प्रक्रिया में तेजी लाई गई है. पीएम ने कहा कि अर्द्धसैनिक बलों में होने वाली परीक्षा 13 स्थानीय भाषाओं में भी कराई जा रही है. उन्होंने कहा कि इन भर्तियों से सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत होगी.

किन विभागों में मिली नौकरियां
गृह मंत्रालय विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के नवनियुक्तों को ज्वॉइंनिंग लेटर दिया है. इसके तहत सीआरपीएफ , बीएसएफ, एसएसबी, असम राइफल्स, सीआईएसएफ, आईटीबीपी, एनसीबी और दिल्ली पुलिस में युवाओं को भर्ती दी गई है.

रोजगार मेला कब-कब हुआ आयोजित
पहली बार 22 अक्टूबर 2022 को 75,000 से युवाओं को नियुक्ति पत्र रोजगार मेले के तहत दिया गया था. दूसरी बार 22 नवंबर 2022 को 71 हजार से ज्यादा युवाओं को ज्वाइंनिंग लेटर दिए गए थे. फिर 20 जनवरी 2023 को 71 हजार युवाओं, 13 अप्रैल 2023 को 71 हजार, 16 मई को 71 हजार, 13 जून को 70 हजार, 22 जुलाई को 70 हजार और अब 28 अगस्त को 51 हजार युवाओं को रोजगार मेला के तहत अपॉइंटमेंट लेटर ​बांटे गए.

मुख्य समाचार

मॉक ड्रिल को लेकर विभिन्न राज्यों में बढ़ी तैयारी, सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता

भारत में बढ़ते सुरक्षा खतरे, आतंकवादी हमलों और प्राकृतिक...

शहीद के घर पहुंचे राहुल गांधी: विनय नरवाल के परिवार से मिलकर बांधा हौसला

कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल...

विज्ञापन

Topics

More

    LoC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम! पाक नागरिक गिरफ्तार, बढ़ा भारत-पाक तनाव

    जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मंगलवार को भारतीय सेना...

    Related Articles