पीएम मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना, ‘नेहरु ने पहले देश बांटा फिर पानी’

पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पहले देश का बंटवारा किया और बाद में पानी का भी बंटवारा कर दिया. ये कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. दरअसल, नई दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बैठक में शामिल हुए. मीटिंग में भाजपा सहित एनडीए के सभी राज्यसभा और लोकसभा सासंद बैठक में शामिल हुए. दिल्ली के पार्लियामेंट्री लाइब्रेरी बिल्डिंग (PLB) के जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में मीटिंग हो रही है.

बैठक में एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन का स्वागत भी किया. राधाकृष्णन के बारे में पीएम मोदी ने कहा कि वह ओबीसी समाज से आने वाले जमीनी नेता हैं. वे बेहद सहज स्वभाव के व्यक्ति हैं और राजनीति को खेल की तरह नहीं लेते. इससे पहले खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपी राधाकृष्णन का स्वागत किया. पीएम मोदी ने पहले उन्हें शॉल उढ़ाया और उसके बाद उन्हें बुके दिया. इस दौरान, वहां मौजूद नेताओं ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया.

बता दें, 17 अगस्त को भाजपा संसदीय दल की बैठक हुई थी. बैठक के बाद एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार के रूप में सीपी राधाकृष्णन के नाम का ऐलान किया गया था. एक दिन बाद यानी 20 अगस्त को सीपी राधाकृष्णन सुबह 11 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे. उम्मीद है कि नामांकन के दौरान, सभी एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री उपस्थित रहेंगे. नौ नवंबर को उप राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होंगे.

मुख्य समाचार

उत्तराखंड: एक साल बाद गुलजार हुई ग्रीष्मकालीन राजधानी, विकास की नई कहानी लिखने की उम्मीदें तेज़

उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण)...

Topics

More

    उत्तराखंड: एक साल बाद गुलजार हुई ग्रीष्मकालीन राजधानी, विकास की नई कहानी लिखने की उम्मीदें तेज़

    उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (भराड़ीसैंण)...

    Related Articles