पीएम मोदी ने हनुमानजी का किया जिक्र और कांग्रेस पर प्रहार, पढ़े संबोधन की 10 बड़ी बातें…

बीजेपी के 44वें स्थापना दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी संस्कृति परिवारवाद, वंशवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद की रही है, जबकि बीजेपी की राजनीतिक संस्कृति प्रत्येक देशवासी को साथ लेकर चलने की है.

पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में हनुमान जयंती और बीजेपी के स्थापना दिवस के संयोग का जिक्र भी किया और कहा कि आज भारत बजरंगबली जी की तरह अपने भीतर सूक्त शक्तियों का आभास कर चुका है. पीएम मोदी ने इस दौरान हनुमान जी का जिक्र कर बीजेपी के लिए प्रेरणास्रोत बताया तो वहीं विपक्ष और खासकर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया.

पढ़ें पीएम मोदी के संबोधन की 10 बड़ी बातें…

  1. पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा, ‘भाजपा की स्थापना से लेकर आज तक जिन महान विभूतियों ने पार्टी को सींचा है… पार्टी को संवारा है, सशक्त और समृद्ध किया है, छोटे से छोटे कार्यकर्ता से लेकर के वरिष्ठ पद पर रह कर देश और पार्टी की सेवा करने वाले सभी महानुभावों को मैं शीश झुका कर प्रणाम करता हूं.’
  2. पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘हनुमान जी के पास असीम शक्ति है, लेकिन इस शक्ति का इस्तेमाल वो तभी कर पाते हैं जब स्वयं पर से उनका संदेह समाप्त हो जाता है. 2014 से पहले भारत की भी यही स्थिति थी… लेकिन आज भारत बजरंगबली जी की तरह अपने भीतर सूक्त शक्तियों का आभास कर चुका है.’
  3. पीएम मोदी ने कहा, ‘आज हम देश के कोने-कोने में भगवान हनुमान जी की जन्म जयंती मना रहे हैं. हनुमान जी का जीवन और उनके जीवन के प्रमुख प्रसंग आज भी हमें पुरषार्थ के लिए प्रेरित करते हैं… भारत की विकास यात्रा के लिए प्रेरणा देते हैं.’
  4. पीएम मोदी ने यहां कहा, ‘हनुमान जी सब कुछ कर सकते हैं, सबके लिए करते हैं, लेकिन अपने लिए कुछ नहीं करते. इदम् रामाय, इदम् न मम्. यही बीजेपी की भी प्रेरणा है- इदम् राष्ट्राय, इदम् न मम्!…’
  5. वहीं कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘परिवार वाद, वंशवाद, और क्षेत्र वाद की वंशज है सभी पार्टियां. कांग्रेस जैसी पार्टियों का कल्चर छोटा करना, छोटे सपने देखना और एक दूसरे की पीठ थपथपाने में ही खुश रहते हैं. भाजपा का कल्चर है एक दूसरे के लिए खप जाना.’
  6. पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘मां भारती को इन बुराइयों से मुक्ति दिलाने के लिए कठोर होना पड़े तो कठोर हों. जब हनुमान जी को राक्षसों का सामना करना पड़ा था तो वो उतने ही कठोर भी हो गए थे. इसी प्रकार से जब भ्रष्टाचार की बात आती है, जब परिवारवाद की बात आती है, कानून व्यवस्था की बात आती है तो भाजपा उतनी ही संकल्पबद्ध हो जाती है…’
  7. पीएम मोदी ने कहा, ‘भाजपा वो पार्टी है जिसके लिए राष्ट्र सदा सर्वोपरि रहा है. एक भारत-श्रेष्ठ भारत जिसकी आस्था का मूलमंत्र रहा है. जब जनसंघ का जन्म हुआ था तो हमारे पास न ज्यादा सियासी अनुभव था, न साधन थे… न संसाधन थे लेकिन हमारे पास मातृभूमि के प्रति भक्ति और लोकतंत्र की शक्ति थी.’
  8. बीजेपी कार्यकर्ताओं से पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारा समर्पण है मां भारती को… हमारा समर्पण है देश के कोटि-कोटि जनों को… हमारा समर्पण है देश के संविधान को. आज भाजपा विकास और विश्वास का पर्याय है… नए विचार का पर्याय है और देश की विजय यात्रा में एक मुख्य सेवक बनकर अपनी भूमिका निभा रही है.’
  9. पीएम मोदी ने कहा, ‘हमने राष्ट्र प्रथम के मंत्र को अपना आदर्श बनाया है. भाजपा ने लोकतंत्र की कोख से जन्म लिया… लोकतंत्र के अमृत से पोषित है और भाजपा देश के लोकतंत्र और संविधान को मजबूत करते हुए समर्पण भाव से दिन-रात देश के लिए काम कर रही है.’
  10. वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं को सचेत करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हमें ओवर कॉनफिडेंट अति आत्मविश्वास का शिकार नहीं होना. 2014 में भाजपा को कोई नहीं हरा सकता… ये बात सही ही है, लेकिन हमें चुनाव जीतने तक सीमित नहीं रहना लोगों के दिलों को जीतना है.’

Related Articles

Latest Articles

राशिफल 17-06-2024: आज भगवान शिव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का हाल

0
मेष– आज नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है. सेमिनार और प्रदर्शनी आदि आपको नई जानकारियाँ और तथ्य मुहैया कराएंगे.बाहर का...

17 जून 2024 पंचांग: जानें आज का शुभ मुहूर्त, कैलेंडर-व्रत और त्यौहार

0
आपके लिए आज का दिन शुभ हो. अगर आज के दिन यानी 17 जून 2024 को कार लेनी हो, स्कूटर लेनी हो, दुकान का...

इस किताब में बड़ा दावा! 2022 के चुनाव से पहले हो गई थी सीएम...

0
अभी हाल में लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे आए. जिसमें बीजेपी को बड़ा झटका दिया है. देश को सबसे ज्यादा सांसद देने वाली यूपी...

उत्तराखंड: पौड़ी में दर्दनाक हादसा, दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत

0
पौड़ी| उत्तराखंड के श्रीनगर में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया. खिर्सू कठुली लिंक मोटर मार्ग पर एक कार खाई में गिर गई. हादसे...

ईवीएम हैकिंग के आरोप पर चुनाव आयोग की सफाई, कहा-किसी डिवाइस से कनेक्ट नहीं...

0
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शिवसेना शिंदे गुट के सांसद रविंद्र वायकर के रिश्तेदार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद ईवीएम को लेकर...

दिल्ली में पानी संकट पर जबरदस्त घमासान, जल बोर्ड ऑफिस में तोड़फोड़

0
दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर जबरदस्त घमासान मचा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोला...

पटना में गंगा दशहरा के मौके पर बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी,...

0
बिहार की राजधानी पटना में गंगा दशहरा के मौके पर एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल, पटना के बाढ़ क्षेत्र में गंगा दशहरा के...

एनसीईआरटी किताब से हटा बाबरी मस्जिद का नाम, जोड़े गए ये नए टॉपिक

0
एनसीईआरटी की 12वीं क्लास की पॉलिटिकल साइंस की नई रिवाइज्ड किताब मार्केट में आ चुकी है. इस किताब में काफी ज्यादा बदलाव देखने को...

राहुल गांधी ने ईवीएम को दिया’ब्लैक बॉक्स’ करार, जिसकी किसी को भी जांच करने...

0
कांग्रेस नेता और उत्तर प्रदेश के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवाल उठाए हैं. राहुल गांधी ने इसको...

दो दिनों के अन्दर राहुल गांधी को लेना होगा बड़ा फैसला! दुविधा में फंसे

0
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस बार दो सीट से चुनाव में खड़े थे. उन्होंने रायबरेली सीट पर बड़े अंतर से जीत...