पीएम मोदी का अयोध्या दौरा आज, इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का देंगे तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (शनिवार) अयोध्या के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह रामनगरी को इंटरनेशनल एयरपोर्ट समेत करीब 16 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का तोहफा देंगे. यही नहीं भगवान राम की जन्मस्थली से पीएम मोदी देश के कई शहरों के लिए भी सौगात देंगे. अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी देश के अलग अलग शहरों से संचालित होने वाली 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.

सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी के पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. पीएम मोदी के इस दौरे से रामनगरी के विकास की शुरूआत हो जाएगी. पीएम मोदी के अयोध्या दौरे से पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी का आगमन अयोध्या में ‘विकास के नए युग’ की शुरूआत करने वाला होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से देश को एक नया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट मिलेगा. साथ ही अयोध्या को 16 हजार करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा भी मिलेगा.

इन परियोजनाओं का मिलेगा रामनगरी को तोहफा
22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. जिसमें पीएम मोदी मुख्य यजमान होंगे. प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या के विकास की नींव डाली जा रही है. इसी के तहत 30 दिसंबर को पीएम मोदी अयोध्या को एयरपोर्ट, हाईवे, रेलवे स्टेशन और रेलवे लाइन दोहरीकरण समेत कई बड़ी परियोजनाएं रामनगरी को देने जा रहे हैं.

जिसमें श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से जुड़ी महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर ज्यादा ध्यान दिया गया है. इस दौरान चार प्रमुख पथों का भी लोकार्पण होगा. इस दौरान राज्य के अन्य जिलों की कुछ परियोजनाओं का भी शिलान्यास और उद्घाटन किया जाएगा. पीएम मोदी के अयोध्या दौरे को सीएम योगी ने ‘अविस्मरणीय समारोह’ बनाने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

जनसभा को भी संबोधित करेंगे पीएम मोदी
अपने अयोध्या दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. ऐसा माना जा रहा है कि इस जनसभा में 2 लाख लोग पहुंचेंगे. किसी भी अव्यवस्था से निपटने के लिए प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन पर काफी ध्यान दिया है. सभा स्थल के अलावा अन्य प्रमुख स्थानों पर चिकित्सकों की तैनाती की गई है. साथ ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और एरियल सर्विलांस की भी तैनाती की गई है. इसके अलावा शहर में यातायात प्रबंधन के भी निर्देश दिए गए हैं.

मुख्य समाचार

एयरलाइंस में बड़ी सुरक्षा चूक! DGCA ऑडिट में 263 खामियां, एयर इंडिया अकेले 51 बार फेल

नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की ताज़ा ऑडिट रिपोर्ट के...

अश्लील और संवेदनशील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती: 43 OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक

भारत सरकार ने अश्लील और संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने...

Topics

More

    अश्लील और संवेदनशील कंटेंट पर केंद्र की सख्ती: 43 OTT प्लेटफॉर्म्स पर लगी रोक

    भारत सरकार ने अश्लील और संवेदनशील सामग्री प्रसारित करने...

    Related Articles