एनसीसी दिवस पर बोले पीएम मोदी, भारत के युवाओं के कारण दुनिया हमारी तरफ देख रही

शनिवार को पीएम मोदी करियप्पा परेड ग्राउंड में एनसीसी की वार्षिक रैली में शामिल हुए. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने एनसीसी के 75 सफल वर्षों के उपलक्ष्य में एक विशेष डे कवर और 75 रुपये का एक स्मारक सिक्का जारी किया.

इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा एनसीसी आज अपनी 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इन वर्षों में जिन लोगों ने एनसीसी का प्रतिनिधित्व किया है, जो इसका हिस्सा रहे हैं, मैं राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान की सराहना करता हूं.

पीएम मोदी ने कहा आज पूरी दुनिया भारत की तरफ देख रही है, इसके पीछे सबसे बड़ी वजह आप हैं, भारत का युवा है. पीएम ने कहा आज का भारत सभी युवा साथियों को प्लेटफॉर्म देने का प्रयास कर रहा है जहां आप अपने सपने पूरे कर सकें, आज युवाओं के लिए नए नए सेक्टर खोले जा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा देश के विकास में एनसीसी की क्या भूमिका है आप सभी कितना प्रशंसनीय काम कर रहे हैं ये हमने यहां देखा है.

पीएम मोदी ने युवाओं को इतिहास को संजोने वाली जगहों पर जाने के लिए भी प्रेरित किया. पीएम ने कहा नेशनल वॉर मेमोरियल, पुलिस मेमोरियल ज़रूर जाना चाहिए. इसके साथ ही लाल किले में नेताजी म्यूज़ियम ज़रूर जायें. साथ ही पीएम म्यूज़ियम भी जायें. इसके अलावा बाबा साहेब, पटेल साहब के म्यूज़ियम का भी दौरा करें.

आपको यहां से प्रेरणा मिलेगी. उन्होंने कहा किसी भी राष्ट्र को चलाने की जो ऊर्जा सबसे अहम होती है वो है युवा, जोश होता है, जुनून होता है और बहुत सारे सपने होते हैं, जब सपने संकल्प बन जाये और संकल्प के लिए जीवन जुट जाए तो ज़िंदगी सफल हो जाती है.

पीएम मोदी ने कहा ये भारत के युवाओं के लिए नये अवसर का समय है. उन्होंने कहा दुनिया भारत की तरफ़ देख रही है और इसकी सबसे बड़ी वजह भारत के युवा हैं, भारत का समय आ गया है जिस देश के युवा इतने उत्साह और जोश से भरे हुए हों उस देश की प्राथमिकता सदैव युवा ही होंगे. पीएम मोदी ने कहा आज भारत में युवाओं के लिए नये-नये सेक्टर खोले जा रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा डिफेंस सेक्टर में जिस तरह से रिफॉर्म कर रहा है उसका लाभ भी युवाओं को हो रहा है. प्रधानमंत्री ने कहा आज सेना की ज़रूरत के सैकड़ों ऐसे सामान हैं जो हम भारत में बना रहे हैं. उन्होंने कहा पहले विदेशों से सामान मंगाते थे. ये सारे अभियान युवाओं के लिए बहुत सारे अवसर लेकर आये हैं.










मुख्य समाचार

PM मोदी का INDIA गठबंधन पर तंज: “थरूर और केरल CM की मौजूदगी से कईयों की नींद उड़ गई”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल की राजधानी...

NIA रिपोर्ट: पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान सेना, ISI और लश्कर-ए-तैयबा का गठजोड़!

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार,...

पहलगाम हमले के बाद बिलावल भुट्टो का कबूलनामा: “पाकिस्तान का अतीत कोई रहस्य नहीं”

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने...

विज्ञापन

Topics

More

    PM मोदी का INDIA गठबंधन पर तंज: “थरूर और केरल CM की मौजूदगी से कईयों की नींद उड़ गई”

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल की राजधानी...

    NIA रिपोर्ट: पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान सेना, ISI और लश्कर-ए-तैयबा का गठजोड़!

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार,...

    केदारनाथ में मुख्य सेवक भंडारा में सीएम धामी ने श्रद्धालुओं को वितरित किया प्रसाद

    शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम...

    Related Articles