ताजा हलचल

भारत ने मार गिराई पाकिस्तानी मिसाइल, अमृतसर में मिला मलवा

Add a heading - 1

ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने के बाद भी पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा. बुधवार रात पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी की गई. इस बीच पंजाब के अमृतसर में पाकिस्तानी मिसाइल का मलबा मिलने की खबर सामने आई है.

बताया जा रहा है कि अमृतसर के मजीठा में बुधवार देर रात करीब एक बजकर 15 मिनट पर जेठवाल, दुधला, माखनविंदी और पंधेर में रॉकेट गिरने की सूचना मिली. एसएसपी देहात मनिंदर सिंह ने इसकी पुष्टि की है.

एसएचओ जंडियाला हरचंद सिंह संधू ने कहा कि, “यह मिसाइल का एक हिस्सा है. मैं यह सुनिश्चित कर रहा हूं कि यहां सुरक्षा उपायों का पालन किया जाए.” मिसाइल का मलबा मिलने की सूचना मिलते ही सेना को इसके बारे में सूचित कर दिया गया. जिसके बाद भारतीय सेना मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी.

बताया जा रहा है कि, बुधवार रात एक के बाद एक करीब चार धमाके होने की आवाज सुनाई दी. जिससे इलाके में दहशत फैल गई. इस बीच जिला प्रशासन ने पूरे जिले की बिजली बंद कर ब्लैकआउट कर दिया.

Exit mobile version