राजस्थान सब इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया गया है. राजस्थान हाईकोर्ट ने गुरुवार को इस मामले में फैसला सुनाया. बता दें कि तीन लाख 80 हजार छात्रों ने ये परीक्षा दी थी. पेपर लीक मामले पर राजस्थान हाईकोर्ट ने ये फैसला सुनाया है.
हाईकोर्ट ने इस मामले में लंबी सुनवाई के बाद भर्ती परीक्षा को आखिरकार रद्द कर दिया है. यह परीक्षा लंबे समय से विवादों में बनी हुई थी. इस परीक्षा का पेपर लीक होने के मामले की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) जांच कर रही थी. इस एसआईटी की लीडिंग जांच एजेंसी एसओजी इस मामले में अब तक 50 से ज्यादा ट्रेनी थानेदारों को गिरफ्तार चुकी है. इनमें से अधिकांश को पुलिस सेवा से बर्खास्त किया जा चुका है.
हाईकोर्ट की जस्टिस समीर जैन की एकल पीठ ने यह फैसला सुनाया है. एसआई पेपर लीक केस में अब तक दर्जनों अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. परीक्षा में चयनित थानेदारों को ट्रेनिंग के बाद फील्ड पोस्टिंग मिल चुकी है. परीक्षा में फर्जीवाड़े का खुलासा होने के बाद से ही इस पर संकट के बादल मंडराने लग गए थे. यह परीक्षा 859 पदों के लिए हुई थी. इसे सूबे की सबसे बड़ी एजेंसी राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर ने आयोजित करवाया था.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में यह परीक्षा बड़ा मुद्दा थी. भाजपा ने सत्ता में आने पर पेपर लीक केस की जांच एसआईटी से कराने का ऐलान किया था. उसके बाद भजनलाल सरकार सत्ता में आई. उसने आते ही राजस्थान में पेपर लीक केस की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया.