महाराष्ट्र: होटल में घुसा कंटेनर, 38 को कुचला-10 की मौत-28 घायल

महाराष्ट्र के धुले में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. मुंबई-आगरा हाईवे पर ब्रेक फेल होने की वजह से एक कंटेनर होटल में जा घुसा. हादसे में 38 लोग कंटेनर की चपेट में आ गए. इनमें 10 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 28 लोग घायल हैं. दुर्घटना शिरपुर तालुका के पलासनेर गांव में दोपहर करीब 12 बजे हुई. मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है.

घटना का एक सीसी टीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि तेज रफ्तार कंटेनर अपने आगे चल रही एक कार को रौंदता हुआ सड़क किनारे एक होटल में जा घुसता है. घटना के दौरान का वीडियो डरावना है. वीडियो में देखा जा सकता है कि हादसे से पहले मुंबई-आगरा हाईवे पर दूसरा कंटेनर बाएं दिशा में धीमी रफ्तार में आगे बढ़ रहा है. सड़क के किनारे एक और ट्रक खड़ा है. एक कार इन दोनों को क्रॉस करने ही वाली थी कि बेकाबू कंटेनर पीछे से कार को टक्कर मारता है. फिर होटल में घुसता है.

पहले तो कार के चिथड़े उड़ जाते हैं और वह सड़क पर 200 मीटर घिसटती हुई सामने एक डिवाइडर से टकराकर करीब 5 फीट तक हवा में उछल जाती है. इसके बाद ट्रक सड़क किनारे लगे एक होटल में जाकर लोगों को कुचलते हुए पलट जाता है. घटना के दौरान होटल में भीड़ थी. इस वजह से जान-माल का ज्यादा नुकसान हुआ है.

हादसे के बाद सड़क के किनारे मृतकों और घायलों की कतार लग गई. कई लोगों का शरीर का हिस्सा अलग-थलग पड़ा हुआ था. घायल घंटों सड़क पर तड़पते नजर आए. स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना की दौरान कंटेनर की रफ्तार करीब 60-80 किलोमीटर प्रति घंटे रही होगी. कंटेनर पर गिट्टी लदा हुआ था. लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल भेजा गया और कंटेनर को क्रेन के जरिए हटाया गया. हादसे में होटल पूरी तरह तबाह हो गया.

महाराष्ट्र में पिछले तीन दिनों में यह दूसरा बड़ा रोड एक्सीडेंट है. इससे पहले 1 जुलाई को नागपुर से पुणे जा रही बस खंभे से टकराकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गई थी. जिससे उसमें आग लग गई. बस में 33 लोग सवार थे, जिसमें 25 की जलने से मौके पर मौत हो गई थी. इनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं.

यह हादसा रात करीब 1.30 बजे बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ाराजा के पास पिंपलखुटा गांव के पास समृद्धि महामार्ग एक्सप्रेसवे पर हुआ था. बुलढाणा SP सुनील कड़ासेन ने बताया, हादसे में बस का ड्राइवर बच गया है. उसने बताया कि टायर फटने के बाद हादसा हुआ और बस में आग लग गई. बाद में बस के डीजल टैंक ने आग पकड़ ली, जिससे आग फैल गई

मुख्य समाचार

PM मोदी का INDIA गठबंधन पर तंज: “थरूर और केरल CM की मौजूदगी से कईयों की नींद उड़ गई”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल की राजधानी...

NIA रिपोर्ट: पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान सेना, ISI और लश्कर-ए-तैयबा का गठजोड़!

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार,...

पहलगाम हमले के बाद बिलावल भुट्टो का कबूलनामा: “पाकिस्तान का अतीत कोई रहस्य नहीं”

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने...

विज्ञापन

Topics

More

    PM मोदी का INDIA गठबंधन पर तंज: “थरूर और केरल CM की मौजूदगी से कईयों की नींद उड़ गई”

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल की राजधानी...

    NIA रिपोर्ट: पहलगाम हमले के पीछे पाकिस्तान सेना, ISI और लश्कर-ए-तैयबा का गठजोड़!

    राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार,...

    केदारनाथ में मुख्य सेवक भंडारा में सीएम धामी ने श्रद्धालुओं को वितरित किया प्रसाद

    शुक्रवार को विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम...

    Related Articles