सिद्धू मूसेवाला मर्डर: केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी, तीन शूटर गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद

पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने शूटरों के एक मॉड्यूल हेड समेत तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने इनके पास से बड़ी संख्या में हथियार और विस्फोटक बरामद किए हैं.

जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी वही शूटर हैं जिन्होंने मूसेवाला पर गोलियां चलाई थीं. बताया जा रहा है कि यह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए थे और इनका आपराधिक इतिहास है.

वहीं मूसेवाला हत्याकांड के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने दिल्ली पुलिस की पूछताछ में कबूल किया था कि मूसेवाला को उसके गैंग ने ही मरवाया है. हालांकि, इसमें उसका कोई हाथ नहीं है. बिश्नोई ने यह भी कहा था कि उसे मूसेवाला हत्याकांड के बारे में टीवी देखकर ही पता चला था.

लॉरेंस बिश्नोई इन दिनों पंजाब पुलिस की गिरफ्त में है.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    तमिलनाडु ने इलेक्ट्रॉनिक घटक निर्माण योजना शुरू की, 3.52 अरब डॉलर का निवेश लक्ष्य

    तमिलनाडु सरकार ने राज्य में इलेक्ट्रॉनिक घटक निर्माण को...

    ओडिशा सरकार का बड़ा ऐलान: 4 बड़े अस्पतालों के लिए ₹9,200 करोड़ की सौगात

    ओडिशा सरकार ने राज्य के चार प्रमुख चिकित्सा संस्थानों...

    Related Articles