लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, सपा सांसद डिंपल यादव समेत 151 यात्रियों की जान बची

रविवार (14 सितंबर) को लखनऊ एयरपोर्ट पर एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, लखनऊ एयरपोर्ट से इंडिगो का एक विमान दिल्ली के लिए उड़ान भर रहा है. जैसे ही विमान ने एयरपोर्ट पर टेकऑफ किया विमान रनवे पर ही रुक गया. लेकिन पायलट की सूझबूझ से विमान को रोक कर बड़ा हादसा टाल दिया और 151 यात्रियों की जान बचा ली. इस विमान में सपा सांसद डिंपल यादव भी सवार थीं.

बताया जा रहा है कि, जैसे ही विमान ने रनवे पर तेज रफ्तार पकड़ी, बावजूद इसके विमान हवा में उड़ नहीं पाया. इस दौरान विमान के कैप्टन ने सूझबूझ से रनवे के आखिरी छोर से पहले ही विमान को रोक दिया. इस घटना से विमान में मौजूद सभी यात्री घबरा गए. हालांकि, किसी को कोई चोट नहीं आई. लेकिन यात्री बुरी तरह से घबरा गए. इसके बाद सभी यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया. विमान में समाजवादी पार्टी सांसद और सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी सवार थीं.

बता दें कि इससे कुछ दिन पहले गुजरात के सूरत से दुबई जा रही इंडिगो की एक और फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई थी. विमान में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ गई. उसके बाद विमान को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर डायवर्ट किया गया था. इस विमान में करीब 170 यात्री सवार थे. अधिकारियों ने बताया था कि विमान की इमरजेंसी लैंडिंग नहीं कराई गई थी बल्कि तकनीकी समस्या के चलते सुरक्षित ऑपरेशन सुनिश्चित करने के लिए विमान को अहमदाबाद में उतारा गया.

बताया गया कि विमान में उड़ान के दौरान कुछ तककनीकी खामी आ गई. इसके बाद पायलट ने विमान को दुबई की बजाए अहमदाबाद में उतारने का निर्णय लिया. अधिकारियों ने साफ किया कि यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया. इसके बाद इंडिगो ने तुरंत दूसरे विमान की व्यवस्था कर सभी यात्रियों को दुबई के लिए रवाना किया. इस घटना में भी कोई यात्रा घायल नहीं हुआ.

मुख्य समाचार

असम में भूकंप के झटके, 5.9 रही तीव्रता

असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार...

भारत के एयरस्ट्राइक के बाद दोबारा खड़ा हो रहा लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना

7 मई 2025 को भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक में...

Topics

More

    असम में भूकंप के झटके, 5.9 रही तीव्रता

    असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रविवार...

    ब्रिटेन: लंदन में इमिग्रेशन के खिलाफ प्रदर्शन, 1.50 लाख लोग हुए शामिल

    ब्रिटेन की राजधानी लंदन में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ....

    बिहार चुनाव: आरजेडी ने किया सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान

    बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का अगले महीने एलान...

    Related Articles