महाराष्ट्र के अगले सीएम पर सस्पेंस खत्म! पूरी पिक्चर हुई साफ़

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही हर किसी की नजरें सिर्फ महाराष्ट्र के अगले सीएम के नाम पर टिकी हैं. दरअसल चुनाव नतीजों के पांच दिन हो गए हैं, लेकिन लोगों के इस बात का इंतजार है कि आखिर महाराष्ट्र की कमान किसके हाथ में होगी. इसको लेकर लंबी खींचतान चल रही है. हालांकि इस खींचतान के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र के अगले सीएम पर सस्पेंस खत्म हो गया है. इसको लेकर तीनों दिग्गज नेता दिल्ली में डेरा जमा रहे हैं.

महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. इस सवाल का जवाब सूत्रों के हवाले से मिलने लगा है. दरअसल एकनाथ शिंदे ने अपने कड़े तेवरों के बीच पूरा पासा ही पलट दिया है. उन्होंने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के आगे अपनी मांगें रख दी हैं. माना जा रहा है कि उनकी मांगों को बीजेपी ने लगभग मान भी लिया है. दरअसल एकनाथ शिंदे चाहते हैं कि उनके बेटे श्रीकांत शिंदे को डिप्टी सीएम बनाया जाए. यही नहीं महाराष्ट्र कैबिनेट में शिवसेना के पास गृहमंत्रालय भी हो.

सूत्र बताते हैं डिप्टी सीएम पर तो बीजेपी की ओर से रजामंदी हो गई है लेकिन गृहमंत्रालय पर अभी पेंच फंसा है. इसी पेंच को लेकर एकनाथ शिंदे दिल्ली में अपनी दावेदारी रखने वाले हैं.

वहीं बीजेपी ने अपना विधायक दल का नेता देवेंद्र फडणवीस को चुन् लिया है हालांकि इसका औपचारिक ऐलान होना बाकी है. लेकिन यह साफ करता है कि बीजेपी की ओर से देवेंद्र फडणवीस ही सीएम पद के प्रमुख दावेदार हैं. राजनीतिक हलकों में ये चर्चा भी जोरों पर है कि गुरुवार 28 नवंबर को ही उनके नाम की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के तहत की जाएगी.

महायुति की अहम बैठक गुरुवार को रखी गई है. बताया जा रहा है कि इसी बैठक में महाराष्ट्र को लेकर अहम फैसले लिए जाएंगे. इस दौरान अजित पवार, एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस प्रमुख रूप से शामिल होंगे. इस बैठक में जेपी नड्डा और अमित शाह के मौजूद रहने की भी जानकारी है.

इसके साथ ही सूत्रों से मिले हवाले से महाराष्ट्र में सीएम का शपथ ग्रहण समारोह की तारीख भी सामने आ चुकी है. बताया जा रहा है कि 2 दिसंबर को महाराष्ट्र का अगला सीएम अपने मंत्रीमंडल के साथ शपथ ले लेगा. इसका आयोजन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में किया जाएगा.

मुख्य समाचार

भुवनेश्वर: कांग्रेस के 12 विधायक सात दिन के लिए निलंबित, जानिए पूरा मामला

भुवनेश्वर| ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने मंगलवार को...

इन कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा 8वां वेतन आयोग

8वें वेतन आयोग के गठन को जब से केंद्र...

GT vs PBKS IPL 2025: जानिए कहां और कब देखें लाइव स्ट्रीमिंग, रोमांचक मुकाबला है तैयार

आईपीएल 2025 का रोमांचक मुकाबला गुजरात टाइटन्स (GT) और...

Topics

More

    भुवनेश्वर: कांग्रेस के 12 विधायक सात दिन के लिए निलंबित, जानिए पूरा मामला

    भुवनेश्वर| ओडिशा विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाढ़ी ने मंगलवार को...

    चार धाम यात्राः सब कुछ अनुकूल, हर स्तर पर तैयारी तेज

    उत्तराखंड की चार धाम यात्रा के लिए हर स्तर...

    Related Articles