महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर कोई मतभेद नहीं, तेजस्वी ही सीएम पद के दावेदार

बिहार चुनाव में महज अब कुछ महीनों का समय ही बाकी है. लेकिन, अब तक महागठबंधन की ओर से सीएम पद के दावेदार की घोषणा नहीं की गयी है. हालांकि आरजेडी की ओर से बार-बार तेजस्वी यादव को ही सीएम पद का दावेदार बताया जा रहा है. दरअसल बक्सर से आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने इंडिया गठबंधन की बैठक पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग पर कोई मतभेद नहीं है.

सुधाकर सिंह ने कहा कि पिछले और इस बार के चुनावों में अंतर बताते हुए कहा कि इस बार वे बेहतर समन्वय के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे. सुधाकर सिंह ने इंडिया गठबंधन में तेजस्वी यादव को सीएम पद के उम्मीदवार के रूप में लेकर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि सही समय पर घोषणा कर दी जाएगी. सभी लोग जानते हैं कि सबसे बड़े दल के नेता ही मुख्यमंत्री पद के दावेदार होते हैं. वहीं मुख्यमंत्री बनते हैं.

सुधाकर सिंह ने कहा कि गठबंधन के दल वैचारिक रूप से प्रतिबद्ध हैं और दूसरे नेतृत्व को स्वीकार नहीं करेंगे. सुधाकर सिंह ने यह भी कहा कि समय के साथ यह काम भी हो जाएगा, जैसे अन्य सारे काम होते हैं. बिहार के अंदर मुख्यमंत्री के तौर पर तेजस्वी यादव की स्वीकार्यता है और हर सर्वे में यह साफ दिख रहा है. सहयोगी दलों की तरफ से किसी और व्यक्ति का मुख्यमंत्री पद के लिए दावा भी नहीं किया जा रहा है. इसलिए सही समय पर एक प्रक्रिया के तहत यह काम कर लिया जाएगा.

मुख्य समाचार

रूस में भूकंप के बाद जापान और अमेरिका तक सुनामी का अलर्ट जारी

बुधवार सुबह रूस का कामचटका भूकंप के तेज झटकों...

महाराष्ट्र: बुजुर्ग के घर से 85 लाख का सोना गायब, घरेलू सहायिकाओं पर चोरी का मामला दर्ज

महाराष्ट्र के ठाणे जिले, नेरुल क्षेत्र में पिछले अप्रैल...

Topics

More

    रूस में भूकंप के बाद जापान और अमेरिका तक सुनामी का अलर्ट जारी

    बुधवार सुबह रूस का कामचटका भूकंप के तेज झटकों...

    ISRO-NASA का NISAR उपग्रह लॉन्च: धरती की हलचल पर अब अंतरिक्ष से होगी बारीकी नजर

    भारत और अमेरिका की संयुक्त उपग्रह परियोजना NISAR (NASA‑ISRO...

    Related Articles