ऑपरेशन दोस्‍त’ के सदस्‍यों से मिले पीएम मोदी, राहत और बचाव कार्यों को बताया बेहतरीन

पीएम नरेंद्र मोदी ने तुर्किये में ‘ऑपरेशन दोस्त’ में शामिल एनडीआरएफ और अन्य संगठनों के भारतीय बचाव पेशेवरों के साथ सोमवार को बातचीत की. इस मौके पर एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने सदस्‍यों से वहां के हालात के बारे में जानकारी ली.

पीएम मोदी ने कहा कि ऑपरेशन दोस्‍त से जुड़ी पूरी टीम, एनडीआरएफ हो, एयरफोर्स हो या हमारी दूसरी सेवाओं के साथी हों, सभी ने बेहतरीन काम किया है. यहां तक कि हमारे बेजुबान दोस्‍तों डॉग स्क्वाड के सदस्‍यों ने भी अद्भुत क्षमता का प्रदर्शन किया है. आप सभी पर देश को बहुत गर्व है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश कोई भी हो, अगर बात मानवता की है, मानवीय संवेदना की है तो भारत मानव हित को सर्वोपरि रखता है. हमारी संस्‍कृति ने हमें वसुधैव कुटुंबकम की सीख दी है. इसलिए, तुर्किये हो या फिर सीरिया हो, पूरी टीम ने इन्‍हीं भारतीय संस्‍कारों का प्रदर्शन किया है. हम पूरे विश्‍व को एक परिवार मानते हैं. पीएम मोदी ने कहा ऑपरेशन दोस्‍त से जुड़ी पूरी टीम पर देश को गर्व है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जब कोई अपनी मदद खुद कर सकता है तो आप उसे आत्‍म निर्भर कह सकते हैं, लेकिन जब कोई दूसरों की मदद करने में सक्षम होता है तो वो सेल्फलेस होता है. तिरंगा लेकर हम जहां भी पहुंचते हैं वहां एक आश्वासन मिलता है कि अब भारत की टीमें आ चुकी हैं और अब हालात ठीक होने शुरू हो जाएंगे. तिरंगे की भूमिका हमने कुछ समय पहले यूक्रेन में देखी थी.

पीएम मोदी ने कहा कि हम सभी ने आपके साहस और मानवीय कार्यों की तस्वीरें देखी हैं जहां एक मां माथे पर चूम कर आपको आशीर्वाद दे रही थी. ऐसे ही 2001 में जब गुजरात में भूकंप आया था, तब मैंने वॉलंटियर के तौर पर काम किया था और मैंने लोगों को बचाने में आने वाली दिक्कतों को देखा है.





मुख्य समाचार

1 करोड़ का सांप बरामद! उत्तराखंड पुलिस ने दो-मुंहा रेड सैंड बोआ के साथ 3 तस्कर दबोचे

उत्तराखंड पुलिस ने देहरादून के विकासनगर क्षेत्र में एक...

महायुति में घमासान! शिवसेना मंत्री का अजित पवार पर बड़ा हमला, कहा- उल्टी जैसा लगता है

महाराष्ट्र की महायुति सरकार में आंतरिक मतभेद और गहराते...

विज्ञापन

Topics

More

    सीएम धामी ने किया ऋषिकेश से चारधाम यात्रा 2025 का शुभारंभ

    ऋषिकेश| मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को आईएसबीटी,...

    सीएम धामी से मिले नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रांत के मुख्यमंत्री कमल बहादुर शाह

    देहरादून| शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री...

    Related Articles