Home ताजा हलचल उदयपुर हत्याकांड: राजसमंद से दोनों आरोपी गिरफ्तार, कई जगह पर लगी धारा...

उदयपुर हत्याकांड: राजसमंद से दोनों आरोपी गिरफ्तार, कई जगह पर लगी धारा 144 और कर्फ्यू

0
फोटो साभार -ANI

राजस्थान के उदयपुर में एक आदमी की हत्या से सनसनी मच गई है. युवक की हत्या का वीडियो बनाया गया. युवक पर नुपुर शर्मा को सपोर्ट करने का आरोप है. हत्या के बाद उदयपुर में तनाव है. उदयपुर में इंटरनेट सेवा बंद की गई. लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया है.

सूत्रों के मुताबिक मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गौस नाम के ये दोनों व्यक्ति गिरफ्तार कर लिए गए हैं. दोनों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि उदयपुर में युवक की हत्या के दोनों आरोपियों को राजसमंद से गिरफ्तार किया गया है. इस केस में अनुसंधान केस ऑफिसर स्कीम के तहत किया जाएगा एवं त्वरित अनुसंधान सुनिश्चित कर अपराधियों को न्यायालय कड़ी से कड़ी सजा दिलवाई जाएगी. मैं पुन: सभी से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं.

उदयपुर जिले के धनमंडी, घंटाघर, हाथीपोल, अंबामाता, सूरजपोल, भूपालपुरा और सविना थाना क्षेत्रों में धारा 144 और कर्फ्यू लगा दिया गया है. यह अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा.

इस बीच हर कोई इस घटना की निंदा कर रहा है. राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा कि उदयपुर में हुई घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. राज्यपाल ने जनता से साम्प्रदायिक सौहार्द एवं शांति बनाए रखने की अपील की है तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए हैं. जिस कन्हैया लाल नाम के युवक की हत्या की गई है वो पेशे से से दर्जी था. उसकी हत्या करने आए दोनों आरोपी पूरा प्लान बना कर आए थे.

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि उदयपर में हुई क्रूर हत्या निंदनीय है. ऐसी हत्या को कोई डिफेंड नहीं कर सकता. हमारी पार्टी का मुसलसल स्टैंड यही है के किसी को भी कानून को अपने हाथों में लेने का हक नहीं है. हमने हमेशा हिंसा का विरोध किया है. हमारी सरकार से मांग है के वो मुजरिमों के खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लें. विधि शासन को कायम रखना होगा.

एडीजी लॉ एंड ऑर्डर राजस्थान हवा सिंह घुमरिया ने कहा कि ये जनमानस को उद्वेलित करने वाली घटना है. वीडियो वायरल होने से मामले और ज्यादा संवेदनशील हो गया है. पूरे राज्य को में हमने SPs और IGs को अपने-अपने इलाके में गश्त बढ़ाने, अधिकारियों को ज्यादा से ज्यादा फील्ड में उतारने के लिए कहा है. एक डीआईजी जो वहां काफी रह चुके हैं उन्हें भेजा गया है. अधिकारियों के साथ-साथ करीब 600 की संख्या में पुलिस फोर्स वहां भेजी गई है, रात तक कुछ और फोर्स भी भेजी जाएगी.


NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version