राष्ट्रपति बाइडन के लिए अमेरिका से आईं दो द बीस्ट कारें, 10 करोड़ की इस गाड़ी में हैं कई खासियतें

जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने आए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए दो अल्ट्रा सेफ कार द बीस्ट कारें भारत आई हैं। अगर एक कार के साथ कोई घटना या दुर्घटना हो जाती है तो अमेरिकी राष्ट्रपति दूसरी का इस्तेमाल करेंगे।ये कारें दो दिन पहले भारत पहुंच चुकी थीं।

सम्मेलन में आए अमेरिका के काफिले में सबसे ज्यादा 40 कारें आई हैं। इनमें से पांच से छह कारें अमेरिका से आई हैं। बाकी कारें दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास से ली गई हैं। सम्मेलन में शामिल होने वाले अमेरिका, चीन व फ्रांस ऐसे देश है जो दिल्ली में अपने देश की गाड़ियों का इस्तेमाल करेंगे। 

बता दे कि चीनी प्रधानमंत्री के काफिले में करीब 28 से 35 कारें शामिल होंगी। बाकी अन्य देशों को भारत सरकार की ओर से गाडिय़ां उपलब्ध कराई जाएंगी। सुरक्षा एजेंसियों के एक अधिकारी ने बताया कि सभी 40 कारें अमेरिकी काफिले के साथ चलेंगी। मगर वार्ता के लिए प्रधानमंत्री आवास गए अमेरिकी राष्ट्रपति के काफिले में सिर्फ 25 कारों को ही जाने की अनुमति दी गई थी। 

सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा एजेंसियां सभी विदेशी कारें, होटल व अन्य जगहों की कुछ समय बाद एयर चेकिंग कर रही हैं। इसके तहत विदेशी राष्ट्राध्यक्षों की कार की राष्ट्राध्यक्ष की हर गतिविधि के बाद के एयर चेकिंग की जाती हैं। 

 

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles