गुरुवार को हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को रोहतक में पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया. इस आयोजन में शामिल होने के लिए आज वह नए बस स्टैंड के पास बीजेपी के प्रदेश स्तरीय मीडिया केंद्र पहुंचे. इस दौरान सीएम नायब सैनी, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और संकल्प पत्र समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ भी मौजूद रहे.
बता दें कि पार्टी की ओर से बुधवार शाम चार बजे संकल्प पत्र जारी करने का फैसला लिया गया था, जिसे देर रात रद्द कर दिया गया. अब इस आयोजन को गुरुवार के लिए तय किया गया था.
किए ये वादें -:
बीजेपी के इस संकल्प पत्र में हर जिले के लिए कुछ न कुछ खास रखा गया है. इसके साथ ही उसमें महिला, युवा, किसान, उद्योगपति, छोटे व्यापारी, पिछड़े वर्ग के लोग, बेरोजगार युवा समाज के हर वर्ग के विकास लिए इस पत्र में कुछ न कुछ शामिल किया गया है.
बीजेपी नेताओं का कहना है कि हमारे संकल्प पत्र में ऐसी घोषणा नहीं करते हैं, जिसे हमारी पार्टी पूरी न कर सकें. उन्होंने कहा कि हमारे पास हमारे पास जो बजट होता है उसी के अनुसार काम किया जाता है. वहीं, धनखड़ ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ पार्टियां ऐसी घोषणाएं करते हैं जो वह कभी पूरी नहीं कर पाते हैं. उन्होंने सवाल किया कि जो पार्टी झूठे वादे करती हैं,क्या वह अपने संकल्प पत्र में किए गए वादों को पूरा कर पाएंगी.