Home ताजा हलचल यूपी एटीएस के हाथ लगी एक और बड़ी सफलता, जैश आतंकी कानपूर...

यूपी एटीएस के हाथ लगी एक और बड़ी सफलता, जैश आतंकी कानपूर से सैफुल्ला गिरफ्तार

0
फोटो साभार -ANI

यूपी एटीएस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है. रविवार को एटीएस ने यूपी के कानपुर से आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद से जुड़े आतंकी हबीबुल इस्लाम उर्फ सैफुल्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह गिरफ्तारी बीते दिनों पकड़े गए आतंकी नदीम से पूछताछ के बाद हुई है जिसे पुलिस ने नुपुर शर्मा की हत्या करने की साजिश के सिलसिले में पकड़ा था. सैफुल्ला सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर एक्टिव रहता था.

गौर करने वाली बाद ये है कि सैफुल्ला नकली वर्चुअल आईडी बनाने में माहिर है और अब कई पाकिस्तानी और अफगानिस्ती आतंकियों की आईडी बना चुका है. वह सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं के संपर्क में था.

सैफुल्ला सोशल मीडिया पर जिहादी वीडियो तैयार करता था और लोगों को कट्टरता के लिए भड़काता था. एटीएस को सैफुल्ला के पास से एक चाकू भी मिला है. सैफुल्ला की गिरफ्तारी को एक अहम कामयाबी माना जा रहा है.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि शुक्रवार को उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने सहारनपुर से जैश-ए-मोहम्मद एवं अन्य संगठनों से जुड़े एक कथित आतंकवादी को गिरफ्तार किया.

सहारनपुर जिले में गंगोह थाना क्षेत्र के कुंडा कला गांव के मोहम्मद नदीम (25) ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने नुपूर शर्मा की हत्या करने का जिम्मा दिया था.

भाजपा की निलंबित प्रवक्ता नुपूर शर्मा हजरत पैगंबर पर कथित विवादित टिप्पणी के बाद सुर्खियों में आई थीं. नदीम जैश-ए-मोहम्मद एवं अन्य संगठनों से प्रभावित होकर फिदायीन हमले की तैयारी कर रहा था. नदीम ने स्वीकार किया कि वह 2018 से जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों के सीधे संपर्क में था.









NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version