ए आर रहमान सीने में दर्द की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती

दिग्गज म्यूजिक कंपोजर और डायरेक्टर ए आर रहमान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जी हां, सिंगर को चेन्नई के अस्पताल में भर्ती करवाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज यानी की रविवार को 7:30 बजे उन्हें अस्पताल ले जाया गया. रिपोर्ट्स के अनुसार, आर रहमान ने सीने में दर्द की शिकायत की थी.

बताया जा रहा है कि अस्पताल में डॉक्टरों ने उनके ईसीजी और इकोकार्डियोग्राम के साथ-साथ कई टेस्ट किए हैं. आपको बता दें कि इस समय ऑस्कर विजेता सिंगर ए आर रेहमान का इलाज स्पेशलिस्ट की टीम कर रही है. वहीं अस्पताल से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि ए आर रहमान एंजियोग्राफी से गुजर सकते हैं.

आपको बता दें कि जिस प्रोसेस से सिंगर ए आर रहमान गुजरने वाले हैं वो एक्स-रे का ही एक रूप होता है. इस प्रोसेस के दौरान रक्त वाहिकाओं की जांच की जाती है. ये इसलिए किया जाता है, क्योंकि इस प्रोसेस से किसी भी तरह का ब्लॉकेज और दूसरी दिक्कतों का आसानी से पता चल जाता है.

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ए आर रहमान जब विदेश से वापस आए तो उन्होंने गर्दन में दर्द होने की शिकायत की थी. जिसके बाद अब उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की है. उम्मीद की जा रही है कि वह जल्द ही अस्पताल से घर आएंगे. आपको बता दें कि इससे एक हफ्ते पहले ए आर रहमान की पूर्व पत्नी सायरा बानो भी अस्पताल में भर्ती हुई थीं, जहां डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन करने के लिए कहा था.

मुख्य समाचार

सीएम धामी ने कश्मीर के पहलगाम में हुई आतंकी घटना को बताया राष्ट्रीय एकता पर हमला

देहरादून| सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को आशीर्वाद...

विज्ञापन

Topics

More

    पहलगाम में संदिग्ध खच्चर चालक हिरासत में, महिला चश्मदीद के बयान से जांच तेज़

    जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र से एक संदिग्ध खच्चर चालक...

    कठुआ में महिला की सतर्कता से सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन

    जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में एक...

    मेक इन इंडिया’ को बड़ी ताकत: सैमसंग करेगा चेन्नई में ₹1,000 करोड़ का निवेश, बनेगा नया टेक हब

    दक्षिण कोरियाई इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर...

    Related Articles