कमर्शियल गैस के दामों में बड़ी कटौती, जानिए नए रेट

एलपीजी गैस के दाम में बड़ी गिरावट आई है. एलपीजी बेचने वाली कंपनियों ने रेट सस्ता कर दिए हैं. ये कमी कमर्शियल एलपीजी गैस के दाम में हुई है. हालांकि रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये पिछले महीने की तरह ही समान हैं. इससे पहले 1 मई 2023 को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 172 रुपये की कटौती की गई थी.

नई दिल्ली में कमर्शियल गैस के दाम में 83.5 रुपये की कटौती की गई है और अब नई कीमत 1773 रुपये हो चुकी है. पिछले महीने कॉमर्शियल गैस प्राइस 1856.50 रुपये प्रति सिलेंडर था. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर का रेट 1103 रुपये बना हुआ है. 1 जून से बदलने वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में 1773 रुपये बिक रहा है. वहीं एक जून को कोलकाता में 1875.50 रुपये बिक रहा है.

मुंबई में 19 किलो कमर्शियल गैस 1725 रुपये और वहीं चेन्नई में एलपीजी प्राइस 1973 रुपये बिक रहा है. कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर दिल्ली में 1856.50 रुपये से 83.50 रुपये घटकर 1773 रुपये हो चुका है. वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 1960.50 से 85 रुपये कम होकर 1875.50 रुपये हुआ है. मुंबई में कमर्शियल गैस 1808.50 रुपये से 83.50 रुपये सस्ता होकर 1725 रुपये हो चुका है. वहीं चेन्नई में एलपीजी गैस 2021.50 रुपये से 84.50 रुपये घटकर 1937 रुपये पर पहुंच चुका है.

पिछले कुछ महीने से घरेलू एलपीजी के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछली बार मार्च के दौरान इसमें बदलाव हुआ था. तब से लेकर अभी तक इसके दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेह में 1340, आईजोल में 1260, भोपाल में 1108.5, जयपुर में 1106.5, बेंगलुरु में 1105.5 रुपये, दिल्ली में 1103 रुपये, मुंबई में 1102.5 रुपये और श्रीनगर में 1219 रुपये हो चुका है.

मुख्य समाचार

राशिफल 13-01-2025: मकर संक्रांति के दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष- मेष वालों के लिए शुभ दिन है. पारिवारिक...

भूकंप के तेज झटके से थरथराया जापान, 6.6 मापी गई तीव्रता

जापान भूकंप के झटके से थरथरा उठा. यहां पर...

भारतीय विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के उप उच्चायुक्त नूरल इस्लाम को किया तलब

भारत और बांग्लादेश के बीच संबंध लगातार बिगड़ते जा...

Topics

More

    भूकंप के तेज झटके से थरथराया जापान, 6.6 मापी गई तीव्रता

    जापान भूकंप के झटके से थरथरा उठा. यहां पर...

    पौड़ी बस हादसा: सीएम धामी ने किया मुआवजे का ऐलान

    सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी बस हादसे में...

    Related Articles