सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिया बड़ा झटका, नहीं मिलेगा 18 माह का महंगाई भत्ता

सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, केंद्र सरकार ने लोकसभा में बताया कि कोरोना महामारी के दौरान केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का रोका गया 18 माह का महंगाई भत्ता उन्हें नहीं दिया जाएगा.

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने लिखित में जवाब देते हुए कहा कि केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की तीन किस्तों का बकाया दिए जाने की कोई योजना नहीं है. चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार के विभिन्न कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के संघों ने 18 महीने के डीए और डीआर जारी करने के बारे में सरकार को कई आवेदन दिए थे.

सरकार ने कोरोना काल में केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ता और पेंशनभोगियों के महंगाई राहत पर रोक लगा दी गई थी. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि 1 जनवरी 2020, 1 जुलाई 2020 और 1 जनवरी 2021 को जारी महंगाई भत्ते को रोकने का फैसला कोरोना महामारी से पैदा हुए आर्थिक व्यवधान के चलते लिया गया था, जिससे सरकार पर वित्तीय बोझ को कम किया जा सके. सरकार ने इसके जरिये 34,402.32 करोड़ रुपये की धनराशि बचाई थी.

पंकज चौधरी के मुताबिक, महामारी काल में सरकार को कल्याणकारी योजनाओं के लिए काफी धन का प्रावधान करना पड़ा था. इसका असर 2020-21 और उसके बाद भी देखा गया है. सरकार ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मौजूदा समय में बजट घाटा FRBM Act के प्रावधानों की तुलना में दोगुना है इसलिए यह डीए देने का प्रस्ताव नहीं है. इससे साफ है कि करोड़ों सरकारी कर्मचारियों को इस खबर से जोर का झटका लगा है और उनकी एरियर मिलने की उम्मीद पर पानी फिर गया है. कर्मचारी लंबे समय से अपने बकाया डीए राशि का इंतजार कर रहे हैं और सरकार से इस पर जल्द फैसला लेने की मांग कर रहे थे.

गौरतलब है मोदी सरकार ने दिवाली से एक महीने पहले केंद्रीय कर्मचारियों के बड़ा तोहफा दिया था. केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी थी. केंद्रीय कर्मचारियों को अभी 34 फीसदी डीए मिलता था जो अब बढ़कर 38 फीसदी हो गया है. केंद्र सरकार के अलावा झारखंड, छत्तीसगढ़, हरियाणा, यूपी, कर्नाटक, पंजाब और असम सरकार अपने कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी की घोषणा कर चुकी है.

मुख्य समाचार

राजस्थान: आईएसआई का एक और जासूस गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर की भी जानकारी भेजी

जयपुर| राजस्थान की सीआईडी इंटेलिजेंस ने एक बड़ी कार्रवाई...

देहरादून: सीएम धामी ने किया शहीद सम्मान यात्रा 2 का शुभारम्भ

देहरादून| गुरूवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीद...

देहरादून: सीएम धामी ने किया सहस्त्रधारा क्रॉसिंग बाजार का भ्रमण

देहरादून| गुरुवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून...

Topics

More

    राजस्थान: आईएसआई का एक और जासूस गिरफ्तार, ऑपरेशन सिंदूर की भी जानकारी भेजी

    जयपुर| राजस्थान की सीआईडी इंटेलिजेंस ने एक बड़ी कार्रवाई...

    देहरादून: सीएम धामी ने किया शहीद सम्मान यात्रा 2 का शुभारम्भ

    देहरादून| गुरूवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने शहीद...

    देहरादून: सीएम धामी ने किया सहस्त्रधारा क्रॉसिंग बाजार का भ्रमण

    देहरादून| गुरुवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून...

    Related Articles