सहारा निवेशकों को जल्द मिलेगा दूसरी किस्त का पैसा, जानिए रिफंड क्लेम करने का पूरा प्रोसेस

सहारा ग्रुप में सालों से फंसी रकम का पैसा निवेशकों को मिलने लगा है. सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए स्पेशल पोर्टल भी जुलाई में लॉन्च कर दिया है जिसमें आप रजिस्ट्रेशन करके अपना पैसा प्राप्त कर सकते हैं. पोर्टल की शुरुआत के बाद से अब तक लाखों लोगों ने आवेदन किया है. इसके बाद सरकार ने 4 अगस्त, 2023 को पहले चरण में 112 निवेशकों के खाते में 10-10 हजार रुपये रिफंड ट्रांसफर किया था.

निवेशकों को फंसे हैं 1.12 लाख करोड़ रुपये
गौरतलब है कि जिन निवेशकों ने सहारा की चार सोसाइटी सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड लखनऊ, हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कोलकाता सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी लिमिटेड भोपाल और स्टार्स मल्टीपर्पज कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैदराबाद में पैसे लगाए थे वह सब इस पोर्टल में खुद का रजिस्ट्रेशन करके अपने डूबे हुए पैसों को क्लेम कर सकते हैं. ध्यान देने वाली बात ये है कि सहारा समूह में कुल 2.5 करोड़ लोगों ने अपने 1.12 लाख रुपये लगाए थे. अब सरकार निवेशकों के सालों से फंसी रकम को वापस करने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने का आग्रह कर रही है.

20 लाख से अधिक लोगों ने किया रजिस्ट्रेशन
केंद्र सरकार ने सहारा ग्रुप में फंसे पैसों को वापस करने के लिए निवेशकों के लिए 18 जुलाई 2023 को एक स्पेशल पोर्टल लॉन्च किया है. अब तक इस पोर्टल पर कुल 20 लाख से अधिक लोगों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है. पहले चरण में 112 निवेशकों को कुल 11,20,000 रुपये वापस किए जा चुके हैं और जल्द ही इसकी दूसरी किस्त भी जारी की जाएगी. इसके साथ ही सितंबर में एक बार फिर सरकार तीसरी किस्त जारी करेगी. अगर आप भी अपने फंसे पैसे प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए प्रोसेस से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करें.

रजिस्ट्रेशन करने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट है जरूरी-
सहारा मेंबरशिप नंबर
अकाउंट नंबर
पैन कार्ड (अगर अमाउंट 50,000 रुपये और उससे अधिक हो तो)
आधार से जुड़ा एक्टिव मोबाइल नंबर
डिपॉजिट सर्टिफिकेट/पासबुक डिटेल की कॉपी

आवेदन का प्रोसेस जानें-
जो लोग खुद से क्लेम नहीं कर सकते हैं वह सहारा रिफंड प्राप्त करने के लिए आप कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के पास जाकर रिफंड पोर्टल पर आवेदन करें. इसके लिए सरकार ने सभी गाइडलाइन तय की है.
इसके अलावा आप https://mocrefund.crcs.gov.in की वेबसाइट पर भी जाकर विजिट कर सकते हैं.
इसके अलावा आप सहकारिता मंत्रालय की वेबसाइट https://cooperation.gov.in पर भी जाकर सहारा रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं.

मुख्य समाचार

न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर....

विज्ञापन

Topics

More

    न्यायमूर्ति बी.आर. गवई होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

    भारत के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश न्यायमूर्ति बी.आर....

    Related Articles