आर्थिक वृद्धि दर 7 फीसदी के पार, जारी हुए जीडीपी के आंकड़े

भारतीय अर्थव्यवस्था ने प्रतिकूल वैश्विक हालातों के बाद भी पिछले वित्त वर्ष में शानदार प्रदर्शन किया. बुधवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जीडीपी की ग्रोथ रेट अनुमानों से बेहतर रही. आंकड़ों के अनुसार, मार्च तिमाही में भारतीय अर्थव्यवस्था ने 6.1 फीसदी की दर से वृद्धि की, जबकि पूरे वित्त वर्ष 2022-23 में आर्थिक वृद्धि दर 7.2 फीसदी रही.

इतनी बढ़ी जीडीपी की रफ्तार
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) ने बुधवार की शाम में जीडीपी ग्रोथ रेट के आधिकारिक आंकड़ों को जारी किया. आंकड़ों के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था ने मार्च तिमाही के दौरान शानदार प्रदर्शन किया. जीडीपी की ग्रोथ रेट इससे पहले दिसंबर तिमाही के दौरान 4.5 फीसदी की रही थी.

इतनी है प्रति व्यक्ति जीडीपी
मार्च तिमाही में लगभग सभी सेक्टर ने अच्छा प्रदर्शन किया. कृषि क्षेत्र में में जहां 5.5 फीसदी की दर से वृद्धि दर्ज की गई, वहीं यह दर विनिर्माण क्षेत्र के लिए 4.5 फीसदी रही. इस दौरान निर्माण क्षेत्र ने 10.4 फीसदी की शानदार दर से वृद्धि की. आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 में भारत की प्रति व्यक्ति जीडीपी 1,96,983 रुपये रही. आने वाले महीनों में आर्थिक वृद्धि की रफ्तार और तेज होने की उम्मीद है. एनएसओ का अनुमान है कि अप्रैल-जून 2023 तिमाही में वृद्धि दर 13.1 फीसदी रह सकती है. हालांकि पहले इस अवधि में 13.2 फीसदी से वृद्धि करने का अनुमान था. वहीं जुलाई-सितंबर 2023 के दौरान वृद्धि दर 6.2 फीसदी रह सकती है.

सरकार ने जताई थी ये उम्मीद
भारतीय अर्थव्यवस्था से प्रतिकूल हालातों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी. फरवरी 2023 में जारी फिस्कल पॉलिसी स्टेटमेंट में कहा गया था कि वित्त वर्ष 2022-23 में नॉमिनल जीडीपी की ग्रोथ रेट सालाना आधार पर 15.4 फीसदी रह सकती है. साल भर पहले यानी 2021-22 में नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ रेट 19.5 फीसदी रही थी. वहीं रियल जीडीपी ग्रोथ रेट के 7 फीसदी रहने का अनुमान था, जो साल भर पहले 8.7 फीसदी रही थी.

रिजर्व बैंक का ये था अनुमान
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने सालाना रिपोर्ट में कहा था कि पिछले वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7 फीसदी से कुछ ज्यादा रह सकती है. उन्होंने कहा था कि रिजर्व बैंक जिन हाई-फ्रीक्वेंसी इंडिकेटर्स की निगरानी करता है, उनमें से करीब 70 ने मजबूती का संकेत दिया था. सेंट्रल बैंक ने मार्च तिमाही के दौरान जीडीपी ग्रोथ रेट 5.1 फीसदी रहने का अनुमान दिया था.

इन आंकड़ों से लगे झटके
हालांकि जीडीपी के आंकड़ों से पहले भारत को औद्योगिक उत्पादन के मोर्चे पर झटका लगा है. अप्रैल में आठ प्रमुख उद्योगों की बढ़ने की दर कुछ कम हुई है. वहीं दूसरी ओर राजकोषीय घाटा सरकार के अनुमान के दायरे में रहा है.

इतना रहा राजकोषीय घाटा
एनएसओ के द्वारा जीडीपी के आंकड़े जारी किए जाने से पहले राजकोषीय घाटे के आंकड़े जारी किए गए. आंकड़ों के अनुसार, केंद्र सरकार का राजकोषीय घाटा बीते वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी के 6.4 फीसदी के बराबर रहा. वित्त मंत्रालय के संशोधित अनुमान में भी राजकोषीय घाटा इतना ही रहने का लक्ष्य रखा गया था. सीजीए ने केंद्र सरकार के 2022-23 के आय-व्यय का आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि मूल्य के हिसाब से राजकोषीय घाटा 17,33,131 करोड़ रुपये रहा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने एक फरवरी को पेश आम बजट में 2023-24 में राजकोषीय घाटे को जीडीपी के 5.9 फीसदी पर सीमित करने का लक्ष्य रखा था.

आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल महीने के दौरान यह घाटा 1.34 लाख करोड़ रुपये रहा है, जो पूरे साल के टारगेट के 7.5 फीसदी के बराबर है. यह साल भर पहले यानी अप्रैल 2022 की तुलना में ज्यादा है. पिछले साल अप्रैल में राजकोषीय घाटा पूरे साल के टारगेट के 4.5 फीसदी के बराबर रहा था.

उद्योगों की वृद्धि ने दिया झटका
औद्योगिक उत्पादन की बात करें तो अप्रैल महीने में हल्का झटका लगा है. अप्रैल महीने के दौरान सालाना आधार पर आठ मुख्य उद्योगों की वृद्धि दर 3.5 फीसदी रही. इन मुख्य उद्योगों के सूचकांक में मार्च महीने के दौरान 3.6 फीसदी की वृद्धि आई थी. वहीं पूरे वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान आठ प्रमुख उद्योगों ने 7.7 फीसदी की दर से वृद्धि की, जिसकी दर साल भर पहले यानी 2021-22 के दौरान 10.4 फीसदी रही थी.

Related Articles

Latest Articles

गुजरात: पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट को 20 साल की कठोर जेल, 28 साल पुराने...

0
गुजरात के पूर्व आईपीएस संजीव भट्ट की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. संजीव भट्ट को 20 साल की सजा सुनाई गई है. बनासकांठा जिले...

एक्टर गोविंदा शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल, उत्तर-पश्चिमी मुंबई सीट से लड़ सकते हैं...

0
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा आज यानी गुरुवार को शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए हैं. गोविंदा ने शिवसेना में शामिल होने से...

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक अप्रैल तक ईडी की हिरासत में, नहीं मिली राहत

0
दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके दिल्ली आबकारी शुल्क नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार होने के बाद...

उत्तराखंड: 12वीं गणित के परीक्षार्थियों को मिलेंगे सात बोनस अंक, कोर्स से बाहर से...

0
उत्तराखंड बोर्ड के इंटरमीडिएट कक्षा की गणित परीक्षा के छात्रों को पाठ्यक्रम से बाहर आने वाले दो सवालों पर राहत देने का निर्णय लिया...

कांग्रेस की 31 मार्च को दिल्ली में महारैली, गठबंधन के नेता होंगे शामिल

0
कांग्रेस 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली करेगी| इस महारैली में पार्टी अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए विपक्षी इंडिया...

केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, बने रहेंगे मुख्यमंत्री, जनहित याचिका खारिज

0
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद, उन्हे मुख्यमंत्री के पद से हटाने की मांग की गई थी, वह आवेदन दिल्ली हाईकोर्ट में खारिज हो...

सुप्रिया श्रीनेत के लोकसभा चुनाव में लड़ने की संभावनाएं खत्म, कांग्रेस ने नहीं दिया...

0
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के लोकसभा चुनाव में लड़ने की संभावनाएं अब खत्म हो चुकी है. बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश से मंड़ी लोकसभा...

केंद्र सरकार ने नागालैंड के आठ जिलों में 6 महीने के लिए बढ़ाया AFSPA

0
केंद्र सरकार ने नागालैंड के आठ जिलों और पांच जिलों के 21 पुलिस स्टेशनों में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 को बढ़ा दिया...

 12 साल बाद धर्मशाला में चन्नेई और पंजाब होंगे आमने-सामने

0
धर्मशाला में आईपीएल के मैच में एक दशक बाद पंजाब की टीम अब चेन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के साथ मुकाबले के...

ऊधम सिंह नगर: गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या

0
उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में गुरुवार को बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया...