अगर आपने भी लोन पर अपना फोन लिया है, तो यह आपके काम की खबर है. दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RB) एक नया नियम लाने की सोच रहा है. इसके तहत लोन न चुकाने पर रिजर्व बैंक आपके फोन को रिमोटली लॉक कर सकता है. इसके बाद कन्ज्यूमर उस फोन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. आरबीआई लोन डिफॉल्ट के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह कदम उठाने जा रहा है ताकि लैंडर्स को कुछ राहत मिल सके.
2024 में होम क्रेडिट फाइनेंस ने एक स्टडी की थी, जिससे पता चला कि भारत में फोन सहित एक-तिहाई से ज्यादा कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स छोटे-छोटे पर्सनल लोन पर खरीदे जाते हैं. टेलीकॉम रेगुलेटर TRAI (Telecom Regulatory Authority of India) के मुताबिक, भारत में 1.16 अरब से ज्यादा मोबाइल फोन कनेक्शन है, जबकि देश की आबादी 1.4 अरब है.
आपको बता दें कि पहले भी लैंडर्स लोन पर लिए गए फोन में पहले से इंस्टॉल किए गए एक ऐप का इस्तेमाल करते थे, जिसमें डिफॉल्ट होने की स्थिति में फोन को लॉक कर दिया जाता था. हालांकि, पिछले साल रिजर्व बैंक ने इस प्रैक्टिस पर रोक लगाते हुए बैंकों और NBFCs से कहा कि वे फोन को लॉक करना बंद कर दें.
इस प्रॉसेस के तहत लोन पर फोन लेते वक्त एक ऐप को इंस्टॉल किया जाता है, जिसके जरिए बाद में फोन को लॉक किया जाता था. अब आरबीआई दोबारा से फोन लॉक करने के मैकेनिज्म पर अपनी गाइडलाइन को अगले कुछ महीनों में जारी करने के बारे में सोच-विचार कर रहा है. लैंडर्स से इस बारे में बातचीत चल रही है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बारे में अभी कुछ नहीं बताया गया है.
कन्ज्यूमर की डेटा प्राइवेसी का ख्याल रखते हुए ही एक ऐसे मैकेनिज्म पर बात चल रही है, जिसके जरिए लेंडर्स को यूजर्स का डेटा एक्सेस करने से रोका जा सके और डेटा पूरी तरह से सुरक्षित रहे. आरबीआई यह सुनिश्चित करना चाहता है कि लैंडर्स के पास छोटे-मोटे लोन की रिकवरी का अधिकार हो.
साथ में यूजर्स की डेटा पर भी कोई आंच न आए. अगर आरबीआई का यह नया नियम लागू हो जाता है, तो बजाज फाइनेंस, डीएमआई फाइनेंस और चोलामंडलम फाइनेंस जैसे प्रमुख उपभोक्ता ऋणदाताओं को लाभ हो सकता है क्योंकि इससे रिकवरी तेज होगी और खराब क्रेडिट वाले ग्राहकों को लोन देना आसान हो जाएगा.