अक्टूबर पूरा महीना तीज-त्योहारों वाला होता है. लेकिन त्योहारों से सपले केंद्र सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को तोहफा देने जा रही है. दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार अक्टूबर में महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में बढ़ोतरी करने जा रही है. केंद्र सरकार इसमें तीन फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. मोदी सरकार के इस फैसले से देशभर में एक करोड़ 20 लाख से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगी को फायदा होगा. बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार अक्टूबर के पहले हफ्ते में डीए और डीआर में बढ़ोतरी का औपचारिक एलान कर सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार इस बार केंद्रीय कर्मियों के महंगाई भत्ते में दिवाली से पहले बढ़ोतरी का एलान कर सकती है. जिससे केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को त्योहारी सीजन में अतिरिक्त राहत मिल सके. जानकारी के मुताबिक, संशोधन के बाद कर्मचारियों का डीए 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 फीसदी हो जाएगी. जिसे जुलाई 2025 से लागू माना जाएगा. यानी केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को जुलाई से सितंबर तक तीन महीने का एरियर (बकाया) भी अक्टूबर की सैलरी में मिल सकता है.
बता दें कि केंद्र सरकार साल में दो बार डीए में बढ़ोतरी करती है. जिसमें पहला संशोधन होली से पहले यानी जनवरी-जून अवधि के लिए किया जाता है. जबकि दूसरा बदलाव दिवाली से पहले जुलाई से दिसंबर तक की अवधि के किया जाता है. बता दें कि 2024 में केंद्र सरकार ने अक्टूबर के महीने में दिवाली से करीब दो हफ्ते पहले डीएम में बढ़ोतरी का एलान किया था. इस साल दिवाली 20-21 अक्टूबर को है ऐसे में अक्टूबर होने वाले डीए हाइक को कर्मचारियों के लिए दिवाली का तोहफा माना जा रहा है.
कैसे तय होता है डीए?
बता दें कि केंद्रीय कर्मियों के डीए की गणना 7वें वेतन आयोग के तहत औद्योगिक श्रमिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI-IW) के आधार पर की जाती है. इसका फार्मूला 12 महीने के CPI-IW औसत के आधार पर होता है. जुलाई 2024 से जून 2025 तक CPI-IW औसत 143.6 रहा है, जिसके आधार पर डीए दर 58 प्रतिशत तय की गई है. यानी अब केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का महंगाई भत्ता तीन फीसदी बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाएगा.