सीबीएसई ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है. सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और digilocker.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इसके साथ ही एसएमएस और उमंग ऐप के जरिए भी चेक कर सकते हैं.

सबकी नजरें जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय पर टिकी हुई थीं. इस साल जवाहर नवोदय विद्यालय के स्टूडेंट्स का प्रदर्शन सबसे शानदार रहा है. पिछले साल जवाहर नवोदय विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय में कांटे की टक्कर थी. लेकिन इस बार जेएनवी ने पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जवाहर नवोदय विद्यालय 98.90% पास प्रतिशत के साथ टॉप पर है. इसके बाद केंद्रीय विद्यालय (KV) 98.81% और प्राइवेट स्कूल 88.55% पर रहे,

सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने की सुविधा digilocker.gov.in पर भी है. इसके साथ ही डिजिलॉकर की ऐप पर भी सीबीएसई रिजल्ट 2025 चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको 6 डिजिट सिक्योरिटी कोड का इस्तेमाल करके अपना डिजिलॉकर अकाउंट एक्टिवेट करना होगा. डिजिलॉकर पर भी ट्रैफिक बढ़ने की आशंका है. इसलिए अकाउंट पहले से एक्टिव कर लें. सीबीएसई 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए उमंग वेबसाइट/ऐप, IVRS और SMS सुविधाओं का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

मुख्य समाचार

कतर से मुफ्त एयर फोर्स वन उपहार को ‘मूर्खता’ बताने वालों को ट्रंप का करारा जवाब

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कतर से...

खुदरा महंगाई दर अप्रैल 2025 में घटकर 3.16 प्रतिशत पर आई

देश में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा महंगाई...

विज्ञापन

Topics

More

    खुदरा महंगाई दर अप्रैल 2025 में घटकर 3.16 प्रतिशत पर आई

    देश में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा महंगाई...

    Related Articles