दिल्ली नर्सरी एडमिशन का शेड्यूल जारी, इस दिन से करें रजिस्ट्रेशन

देश की राजधानी दिल्ली में नर्सरी एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है. जिसके अनुसार दिल्ली नर्सरी स्कूल एडमिशन 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू की जाएगी. इसके लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 23 दिसंबर निर्धारित की गई है.

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक, सत्र 2023-24 के लिए दिल्ली के निजी गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों में खुली सीटों के लिए प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और पहली कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू होगी.

सभी निजी स्कूलों को 28 नवंबर तक एडमिशन क्राइटेरिया अपलोड करना होगा. जबकि, स्टूडेंट की डिटेल्स जमा करने की लास्ट डेट 6 जनवरी 2023 और स्कोर जारी होने की डेट 13 जनवरी 2023 निर्धारित की गई है.

दिल्ली नर्सरी स्कूल एडमिशन 2023 के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद 20 जनवरी को चयनित स्टूडेंट्स की पहली लिस्ट जारी की जाएगी। जबकि, दूसरी सूची 6 फरवरी 2022 को जारी होगी। दिल्ली नर्सरी एडमिशन की प्रक्रिया 17 मार्च 2023 को संपन्न होगी.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दिल्ली के 1700 से अधिक प्राइवेट स्कूलों में लगभग 1.25 लाख से अधिक सीटों पर दाखिला दिया जाएगा. ध्यान रहे कि स्टूडेंट्स के अभिभावकों को दिल्ली नर्सरी स्कूल ऐडमिशन 2023 के लिए मात्र 25 रुपए रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करना होगा. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं.

मुख्य समाचार

राशिफल 16-09-2024: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष- मन परेशान रहेगा. यात्रा में कष्ट संभव है....

Topics

More

    राशिफल 16-09-2024: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

    मेष- मन परेशान रहेगा. यात्रा में कष्ट संभव है....

    इंग्लिश चैनल को पार करते समय एक प्रवासी नाव डूबी, आठ लोगों की मौत

    पेरिस|.... फ्रांस से ब्रिटेन जाने की कोशिश में इंग्लिश...

    Related Articles