पीएम मोदी से 51,000 से ज्यादा नए रिक्रूट्स को मिला सरकारी नौकरी का अपॉइंटमेंट लेटर

गुरुवार को पीएम मोदी ने 11वें रोजगार मेला में देश के 51,000 से ज्यादा नए रिक्रूट्स को अपॉइंटमेंट लेटर का आवंटन किया है. 30 नवंबर 2023 को पीएम मोदी ने 51 हजार से ज्यादा लोगों को कई सरकारी विभागों में नियुक्ति वाले अपॉइंटमेंट लेटर वर्चुअल माध्यम से बांटे हैं. केंद्र सरकार के रोजगार मेला इनिशिएटिव का समर्थन करने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ये अपॉइंटमेंट लेटर दिए जा चुके हैं.

पिछले साल यानी 22 अक्टूबर 2022 को जिस दिन देश भर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा था, इसी दिन से रोजगार मेले की शुरुआत हुई थी और पहला रोजगार मेला आयोजित किया गया था. केंद्र सरकार ने पिछले साल रोजगार मेले की पहल के तहत साल 2023 के अंत तक 10 लाख नौकरियां देने का ऐलान किया था और अब तक हुए 11 रोजगार मेले में देश के लाखों लोगों को अपॉइंटमेंट लेटर या ज्वॉइनिंग लेटर मिल चुके हैं.

आज अपॉइंटमेंट लेटर पाने वाले नए कर्मचारी केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, रेवेन्यू डिपार्टमेंट, डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय के साथ लेबर मिनिस्ट्री और रोजगार मंत्रालय सहित कई मंत्रालयों और विभागों में ज्वॉइन करेंगे. देश भर से चुने गए इन ताजा रिक्रूट्स को स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग में भी भेजा जाएगा.

पीएम मोदी ने इस अवसर पर नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी किया. उन्होंने वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए इन लोगों से कहा कि भारत सरकार के कर्मचारी के तौर पर आप सभी को बड़े दायित्वों को निभाना है. आप जिस भी पद पर रहें, जिस भी क्षेत्र में काम करें, आपकी सर्वोच्च प्राथमिकता, देशवासियों की ईज ऑफ लिविंग ही होनी चाहिए.






मुख्य समाचार

करगिल युद्ध पर पाकिस्तान ने उगला सच, सेना प्रमुख के बयान से मची खलबली

इस्लामाबाद| साल 1999 के करगिल युद्ध में पाकिस्तान की...

राशिफल 07-09-2024: गणेश चतुर्थी के दिन क्या कहते है आपके सितारे, जानिए

मेष-: आर्थिक समस्याओं का समाधान,आत्मविश्वास में वृद्धि होगी,बुद्धि कौशल...

Topics

More

    Related Articles