Home करियर भारतीय रेलवे जल्द करेगी लाखों पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान, केंद्रीय...

भारतीय रेलवे जल्द करेगी लाखों पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान, केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिया बड़ा अपडेट

0
सांकेतिक फोटो

बेरोजगारी के दौर में सरकारी नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जल्द ही 1 लाख से अधिक पदों पर बंपर भर्ती निकालने वाला है. इस बात की जानकारी हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में दिया.

उन्होंने बताया कि रेलवे ने 2014 से 2022 के बीच 3,50,204 लोगों को रोजगार दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख लोगों को रोजगार देने की जो प्रतिबद्धता जतायी है, उसमें रेलवे की अहम भूमिका होगी. रेलवे जल्द ही 1 लाख 40 हजार लोगों को रोजगार मुहैया करवाएगा. रेलवे इस साल 18 हजार नौकरियों की पेशकश कर चुका है.

रेल मंत्री ने पश्चिम बंगाल के संदर्भ में कहा कि वहां विगत में कई परियोजनाओं की घोषणा की गई थी लेकिन रेलवे के तमाम प्रयासों के बावजूद उसे जमीन नहीं मिल सकी है. उन्होंने पिछली घोषणाओं पर तंज करते हुए कहा, ‘‘कुछ लोग घोषणा करते हैं, कुछ लोग काम करते हैं… हम बातें नहीं, काम करने में विश्वास करते हैं.’’

वैष्णव ने कहा कि राज्य में जमीन मिलते ही परियोजनाओं पर काम शुरू कर दिया जाएगा. रेलवे ऐसा विभाग है जिसमें सबके प्रयास की जरूरत है और राज्यों की ओर से सहयोग काफी अहम है.

कोलकाता मेट्रो का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि पिछली सरकार के कार्यकाल में वहां विस्तार की गति काफी धीमी थी, लेकिन अब हर पांच-छह महीने में एक नया खंड चालू हो रहा है. रेल मंत्री ने समर्पित माल ढुलाई गलियारा (डीएफसी) का जिक्र करते हुए कहा कि, अब तक इसमें 1300 किलोमीटर हिस्सा चालू हो गया है जबकि 2014 तक इसमें कोई खास प्रगति नहीं हुई थी.





NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version