ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश के इन इलाकों में आज बंद रहेंगे स्कूल

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने इसका ऐसा बदला लिया है कि न सिर्फ आतंकी बल्कि आतंकियों को पनाह देने वाला पाकिस्तान भी हमेशा याद रखेगा. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए इंडियन आर्मी ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को बर्बाद कर दिया. इस एयर स्ट्राइक में 90 से ज्यादा आतंकियों को मारे जाने की पुष्टि भी हुई है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद से भारत में सुरक्षा व्यवस्था और ज्यादा चाक चौबंद कर दी गई है. मॉक ड्रिल के जरिए लोगों को आपातकाल स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर जाने और बचने की जानकारी भी दी गई. इस बीच देश के कई शहरों में गुरुवार को स्कूलों समेत शिक्षण संस्थानों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.

दरअसल ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही सीमा से सटे इलाकों में स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. इसमें जम्मू-कश्मीर से लेकर राजस्थान तक कई शहरों में स्कूल बंद रहेंगे. जम्मू-कश्मीर की बात करें तो यहां जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ जिलों में स्कूलों समेत तमाम शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.

वहीं राजस्थान की बात की जाए तो जोधपुर, जैसलमेर के अलावा श्रीगंगानगर और बीकानेर में भी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. हालांकि ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी. इस दौरान सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. इसके साथ ही सरकारी कर्मचारियों को भी मुख्यालय नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है.

बता दें कि इससे पहले 7 मई को भी स्कूल प्रबंधनों ने जो भी बच्चे स्कूल पहुंचे थे उन्हें वापस भेज दिया था. हालांकि कुछ स्कूलों में इन दिनों एग्जाम का दौर भी चल रहा है. बावजूद इसके सुरक्षा के लिहाज से छुट्टी दे दी गई है.

मुख्य समाचार

“भारत मांद में घुसकर मारता है”: ऑपरेशन सिंदूर पर गरजे योगी आदित्यनाथ, दी दुश्मनों को चेतावनी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'ऑपरेशन सिंदूर'...

अमेरिका की चेतावनी: ‘लाहौर तुरंत छोड़ें’, पाकिस्तान में बढ़ते खतरे से दहशत

पाकिस्तान में बढ़ते सुरक्षा खतरों के मद्देनज़र, अमेरिका ने...

विज्ञापन

Topics

More

    “भारत मांद में घुसकर मारता है”: ऑपरेशन सिंदूर पर गरजे योगी आदित्यनाथ, दी दुश्मनों को चेतावनी

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'ऑपरेशन सिंदूर'...

    अमेरिका की चेतावनी: ‘लाहौर तुरंत छोड़ें’, पाकिस्तान में बढ़ते खतरे से दहशत

    पाकिस्तान में बढ़ते सुरक्षा खतरों के मद्देनज़र, अमेरिका ने...

    Related Articles