Home उत्‍तराखंड यूकेएसएसएससी जल्द शुरू करेगा 700 पदों पर भर्तियां

यूकेएसएसएससी जल्द शुरू करेगा 700 पदों पर भर्तियां

0

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने आगामी परीक्षाओं को लेकर स्थिति साफ कर दी है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया कि जल्द 700 पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी, जिसके लिए जल्द विज्ञप्ति जारी की जाएगी. कनिष्क सहायक, सहायक लेखाकर जैसे कई विभागों के पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति निकालने की तैयारी चल रही है. इसके लिए आयोग जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में जुटा है.

उन्होंने बताया कि यह सभी पद इंटरमीडिएट और ग्रेजुएट लेवल की परीक्षाओं के लिए हैं और इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 23 वर्ष से 41 वर्ष तक है. उत्तराखंड में इन दिनों यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला छाया हुआ है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षा पेपर लीक मामले में हर दिन नई जानकारी सामने आ रही है. वहीं यू
के एस पेपर लीक मामले में एसटीएफ की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है.

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में लोगों के नाम भी संदेह के घेरे में हैं, जिसकी पड़ताल जारी है. हालांकि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने आगामी परीक्षाओं को लेकर स्थिति साफ कर दी है. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया कि जल्द 700 पदों पर भर्तियां निकाली जाएंगी.

संतोष बड़ोनी ने बताया कि आयोग की परीक्षाएं रद्द होने का कोई विषय नहीं है उनका कहना है कि आयोग में नियमित परीक्षा नियंत्रक ना होने की वजह से और ताजा जांच के मामलों की वजह से परीक्षाओं में थोड़ा देरी हो रही है.

आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी का कहना है कि इस महीने के आखिरी तक आयोग द्वारा तकरीबन एक दर्जन परीक्षाएं करवाई जानी थी, जिनमें से चार परीक्षाएं संपन्न हो चुकी हैं और हाल ही में 31 जुलाई को एक परीक्षा संपन्न कराई गई है.

लेकिन अब जिस तरह से आयोग में लगातार जांच की प्रक्रिया चल रही है और आयोग में नियमित परीक्षा नियंत्रक भी नियुक्त नहीं किया गया है, इसकी वजह से परीक्षाओं में थोड़ा देरी हो सकती है. जो परीक्षाएं सितंबर अक्टूबर तक पूरी होनी थी, उन्हें पूरी होने में जनवरी से फरवरी तक का समय लग सकता है.

अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पर लगातार उंगलियां उठ रही है, हालांकि अभी तक पेपर लीक मामले में आयोग के किसी भी कर्मचारी की संलिप्तता नहीं पाई गई है. वहीं मामला उजागर होने के बाद लगातार आयोग के खिलाफ माहौल बन रहा है. लेकिन इसी बिगड़ते माहौल के बीच आयोग लगातार भर्ती प्रक्रिया जारी रख रहा है और किसी भी स्थिति में भर्तियों के लिए तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों का नुकसान नहीं होने दे रहा है.

बता दें कि आयोग जल्द ही 700 पदों पर एक और भर्ती निकालने जा रहा है, जिसको लेकर जल्द ही विज्ञप्ति निकाली जाएगी. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बताया कि कनिष्क सहायक, सहायक लेखाकर जैसे कई विभागों के पदों को भरने के लिए विज्ञप्ति निकालने की तैयारी चल रही है.

इसके लिए आयोग जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में जुटा है. उन्होंने बताया कि यह सभी पद इंटरमीडिएट और ग्रेजुएट लेवल की परीक्षाओं के लिए हैं और इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 23 वर्ष से 41 वर्ष तक है.












NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version