जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ दूसरे दिन ही 100 करोड़ के हुई पार

भारी भरकम बजट में बनकर तैयार हुई तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ 27 सितंबर को दुनियाभर में रिलीज हो चुकी है. एनटीआर की देवरा ने वर्ल्डवाइड बंपर ओपनिंग ली थी. पहले दिन ही कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ने वाली देवरा का दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर कहर जारी है.

जूनियर एनटीआर की इस फिल्म में उनके साथ अहम रोल में बॉलीवुड अदाकारा जान्हवी कपूर हैं. वहीं बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान फिल्म में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. गौरतलब है कि सैफ और जान्हवी ने इसके जरिए अपना साउथ डेब्यू किया है. तीनों सितारों की इस फिल्म ने पहले दिन बेहतरीन कलेक्शन किया था. वहीं दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का तूफान आया है. आइए जानते हैं कि शनिवार, 28 सितंबर को (रिलीज के दूसरे दिन) देवरा ने कितनी कमाई कर ली है.

जूनियर एनटीआर और जान्हवी कपूर की फिल्म देवरा को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. शुक्रवार के बाद फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच शनिवार को भी जबरदस्त एक्साइटमेंट नजर आ रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक देवरा ने शनिवार को शाम 6 बजकर 20 मिनट तक सभी भाषाओं में 24.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है.

फिल्म रिलीज के दूसरे दिन ही इंडिया में 100 करोड़ रुपये की कमाई पार कर चुकी है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 27 सितंबर को अपने पहले दिन देवरा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 82.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. सबसे ज्यादा 73.25 करोड़ रुपये तेलुगु वर्जन से कमाए थे. इसके बाद सबसे ज्यादा कमाई हिंदी वर्जन (7.5 करोड़ रुपये) से हुई. ओपनिंग डे पर 82.5 करोड़ रुपये और दूसरे दिन 24.5 करोड़ रुपये के कलेक्शन के बाद देवरा का इंडियन बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 107.04 करोड़ रुपये हो चुका है.

‘देवरा’ का डायरेक्शन कोरातला शिवा ने किया था. इसका बजट 300 करोड़ रुपये है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने ओपनिंग डे पर दुनियाभर में 145 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था जो कि फिल्म के बजट का करीब आधा है.

मुख्य समाचार

पीएम मोदी बिहार में, किया 36 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन

बिहार में आने वाले कुछ सप्ताह में विधानसभा के...

मणिपुर के चुराचंदपुर में पीएम मोदी के दौरे के एक दिन बाद, कूकी नेता के घर में आग लगाई गई

मणिपुर के चुराचंदपुर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के...

Topics

More

    जम्मू-श्रीनगर हाईवे 19 दिन से बंद, सड़ रहे सेब; किसान आंदोलन में आवाज़ बुलंद

    जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) की 19 दिनों से बंदी...

    Related Articles