कांग्रेस विधायक ने उठाया कंगना की ‘योग्यता’ पर सवाल, तो कंगना ने कहा- आपको अपनी रानी के सामने झुकने की जरूरत

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत आये दिन आपने ट्वीट को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है. नेता हो या अभिनेता कंगना सभी के सामने अपनी बात पूरी निडरता से रखती है. इंसान कोई भी क्यों ना हो, अगर कंगना के खिलाफ बोला गया है तो एक्ट्रेस बिना देरी के ऐसा जवाब देती हैं कि दूसरे के लिए रिएक्ट करना मुश्किल हो जाता है.

इस समय कंगना की राजस्थान से कांग्रेस विधायक हरीश चंद्र मीणा से बहस हो गई है. सोशल मीडिया पर एक ट्वीट कर हरीश चंद्र मीणा ने कंगना की योग्यता पर सवाल उठा दिए.उन्होंने सवाल खड़े किए कि हर मुद्दे पर कंगना क्यों अपनी राय रखती हैं. ट्वीट में लिखा- मैं हैरान हूं, कंगना के पास ऐसी कौन सी योग्यता है कि वे हर मुद्दे पर कमेंट करती हैं, या फिर वे सिर्फ सोशल मीडिया पर एक मोहरे की भूमिका अदा करती हैं.

आगे लिखा है- मैं कंगना रनौत की अकैडमिक और राजनीतिक योग्यता जरूर जानना चाहूंगा. अब जब सोशल मीडिया पर ये ट्वीट वायरल हुआ तो कंगना ने अपने ही स्टाइल में विधायक को जवाब दे दिया.एक्ट्रेस ने एक तरफ खुद को तो क्वीन बताकर संबोधित किया, वहीं सोशल मीडिया पर मौजूद कई दूसरे यूजर्स को बेवकूफ करार दिया.

ट्वीट में लिखा- मेरी योग्यता…मैं तो खुद को एक एवरेज इंसान मानती हूं लेकिन कई बेवकूफों के बीच सोशल मीडिया पर मैं लीड करने के लिए बेस्ट हूं.कंगना आगे कहती हैं- आपको अपनी रानी के सामने झुकने की जरूरत है. एक्ट्रेस की ये तल्ख टिप्पणी उनके फैन्स को पसंद आ गई है. अब हरीश चंद्र मीणा इस पर क्या कहते हैं, इसका इंतजार रहेगा.

वैसे ये पहली बार नहीं है जब कंगना ने नेताओं पर इस तरह की टिप्पणी की हो. पिछले साल शिवसेना सांसद संजय राउत संग उनकी तू-तू मैं-मैं तो पूरी दुनिया ने देखी थी.वहीं उनका बार-बार सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र सरकार पर तंज कसना भी सुर्खियों में रहा था. ऐसे में अब उनका एक विधायक को यूं मुंहतोड़ जवाब देना हैरान नहीं करता है.

मुख्य समाचार

​अटारी-वाघा सीमा पूरी तरह बंद: भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर

पहल्गाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकवादी हमले...

छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

विज्ञापन

Topics

More

    छत्तीसगढ़: एनएसएस कैम्प में छात्रों को नमाज पढ़ने पर प्रोफेसर गिरफ्तार, विवाद गहरा!

    छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय...

    Related Articles