शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा के घर, ऑफिस और अन्य ठीकानों पर ईडी की छापेमारी-जानिए पूरा मामला

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की एक बार फिर से मुश्किलें बढ़ गई है. राज के घर, ऑफिस और अन्य ठीकानों पर ईडी ने छापा मारा है. इतना ही नहीं राज और शिल्पा के करीबियों के यहां भी ईडी की रेड पड़ने की खबर सामने आ रही हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, ईडी के अधिकारी सुबह 6 बजे से सांताक्रूज स्थित शिल्पा शेट्टी के घर पर जांच कर रहे हैं.

बता दें, ईडी की यह छापे पोर्नोग्राफी मामले में पड़े हैं. एक्ट्रेस के पति को पहले पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है, वहीं एक बार फिर से ED राज के ठीकानों पर जांच कर रही है. खबर है कि कुल 15 जगहों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है. जानकारी मिली है कि, पोर्नोग्राफी मामले में देश में जो पैसे इकट्ठा हुए थे, उनका ट्रांसजेक्शन विदेश में हुआ था. एक जगह से दूसरी जगह बड़ी मात्रा में पैसे गए थे, जिसकी जांच ईडी कर रही है.

दरअसल, साल 2021 में क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार किया था. उन पर आरोप था कि उन्होंने गैरकानूनी पोर्न फिल्में बनाकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर डाला था. हालांकि, बाद में उन्हें जमानत दे दी गई थी. वहीं, जेल से बाहर आने के बाद राज ने अपने खिलाफ लगे सभी आरोपों को गलत बताया था.

मुख्य समाचार

कनाडा के वैंकूवर में सड़क उत्सव के दौरान SUV ने भीड़ में मारी टक्कर, कई की मौत

वैंकूवर, कनाडा — वैंकूवर में रविवार को आयोजित एक...

मुंबई: ईडी ऑफिस में भीषण आग, छह घंटे से जारी है दमकलकर्मियों की जद्दोजहद

मुंबई — शनिवार को मुंबई के बल्लार्ड एस्टेट स्थित...

राशिफल 27-04-2025: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष: बेचैनी आपकी मानसिक शांति को भंग कर सकती...

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles