देश में शोक की लहर: राजू श्रीवास्तव का हास्य अभिनय आम लोगों से जुड़ा रहा, राजनेता से लेकर बॉलीवुड की हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

देश के मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 41 दिनों बाद दिल्ली के एम्स में 58 साल की आयु में निधन हो गया. राजू श्रीवास्तव की मृत्यु का समाचार जैसे ही देशवासियों को हुआ शोक की लहर छा गई. राजू श्रीवास्तव जमीन से जुड़े कलाकार थे. उनके हास्य अभिनय में आम लोगों की झलक दिखती थी. ‌

राजू श्रीवास्तव बॉलीवुड समेत कई नेताओं की मिमिक्री किया करते थे. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मिमिक्री करने के लिए उनकी सराहना भी की जाती रही. ‌पिछले महीने 10 अगस्त को दिल्ली में हार्ट अटैक के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था. आज उन्होंने अंतिम सांस ली. राजू के चले जाने से पूरा देश दुखी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़ी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शोक जताया.

उन्होंने लिखा-‘ राजू श्रीवास्तव ने हंसी, हास्य और सकारात्मकता के साथ हमारे जीवन को रोशन किया. उन्होंने हमें बहुत जल्द छोड़ दिया, लेकिन वह वर्षों तक अपने समृद्ध काम की बदौलत अनगिनत लोगों के दिलों में जीवित रहेंगे. उनका निधन दुखद है. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. शांति.’

गृह मंत्री अमित शाह ने दुख प्रकट करते हुए कहा कि सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का एक विशिष्ट अंदाज था, उन्होंने अपनी अद्भुत प्रतिभा से सभी को प्रभावित किया. उनका निधन कला जगत के लिए एक बड़ी क्षति है. मैं उनके परिजनों व प्रशंसकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ.

ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें. ॐ शांति शांति. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजू को श्रद्धांजलि देते हुए कहा- ‘राजू श्रीवास्तव हमारे बीच नहीं रहे. मैं, यूपी के लोगों की ओर से, प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को शांति मिले. मैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं’.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा- सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार, राजू श्रीवास्तव जी के निधन से मुझे गहरा दुःख हुआ है. वे एक मंझे हुए कलाकार होने के साथ-साथ एक बेहद जिंदादिल इंसान भी थे. सामाजिक क्षेत्र में भी वे काफी सक्रिय रहते थे.

उनके शोकाकुल परिवार एवं प्रशंसकों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ.ॐ शान्ति! उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा, प्रसिद्ध हास्य अभिनेता श्री राजू श्रीवास्तव जी के निधन का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शोक जताते हुए लिखा- ‘मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव जी का निधन बेहद दुखद. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों एवं सभी प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा कि राजू श्रीवास्तव एक गरीब परिवार से आए और अपनी मेहनत व प्रतिभा के दम पर अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई.

अखिलेश ने याद किया जब राजू सपा में थे और कानपुर से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते थे. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ने लिखा- फिल्म जगत में अपने सहज हास्य से एक अलग पहचान बनाने वाले प्रसिद्ध कॉमेडियन एवं हमारे अतिप्रिय भाजपा नेता श्री राजू श्रीवास्तव जी के असामयिक निधन से मन व्यथित है. उनका निधन कला एवं फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने वीडियो शेयर कर कॉमेडियन के निधन पर शोक जताया.

उन्होंने लिखा- ‘हमारे पारिवारिक मित्र तथा बड़े भाई राजू श्रीवास्तव जी राजू जी के देहावसान का समाचार अत्यन्त पीड़ादायक. परमेश्वर दिवंगत आत्मा को सद्गति प्रदान करें॥ परिवार को सँभलने की शक्ति दें, अनन्त प्रार्थना॥ नमो शान्ति ॐ.

भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा, मशहूर हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. उनका जाना कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों एवं प्रशंसकों को इस कठिन घड़ी में धैर्य प्रदान करें. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, जिंदगी भर बहुत हंसाया राजू भाई तुमने…भगवान से प्रार्थना है कि आपकी आत्मा को सदगती मिले .

अजय देवगन ने शोक जताते हुए ट्वीट करते हुए लिखा, अपने जीवनकाल में आपने हमें स्क्रीन पर और बाहर, हंसी और अधिक हंसी का उपहार दिया. आपका असामयिक निधन मुझे बहुत दुखी करता है. आरआईपी राजू. शांति. ईश्वर आपके परिवार को इस शोक की घड़ी में शक्ति प्रदान करें. वहीं फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई, पंजाबी पॉप सिंगर दलेर मेहंदी और हास्य अभिनेता सुनील पाल समेत तमाम जानी-मानी हस्तियों ने राजू श्रीवास्तव के निधन पर श्रद्धांजलि दी है. उसके साथ सोशल मीडिया पर हजारों लोग अपने चहेते हास्य कलाकार राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

25 दिसंबर 1963 को कानपुर के नयापुरवा में राजू श्रीवास्तव का जन्म हुआ था
राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्य प्रकाश श्रीवास्तव है. उनका जन्म 25 दिसंबर 1963 को कानपुर के नयापुरवा में हुआ था. उनके पिताजी कवि थे. उन्होंने 1993 में हास्य की दुनिया में कदम रखा. अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘दीवार’ को देखकर राजू 1982 में कानपुर से मुंबई भाग गए थे. पहला काम ऑटो ड्राइवर का मिला.

लेकिन अपना काम वहां भी जारी रखा. अपने चुटकुलों से सवारियों को हंसाते और मंजिल पर पहुंचाते. ऐसे ही एक दिन एक सवारी ने पहला स्टेज परफॉर्मेंस दिला दिया. पैसे मिले 50 रुपए. फिर तो ऐसा बारहा होने लगा. राजू ज्यादातर समय अमिताभ की नकल करते और उन्हीं की तरह दिखने की कोशिश भी होती. यही पहचान बनती गई.

फिल्म में मौका मिला 1988 में आकर, तेजाब से. हीरो अनिल कपूर थे. जॉनी लीवर के साथ राजू भी दिखे. दूरदर्शन पर 1994 के शो टी टाइम मनोरंजन में मौका मिला. इसके बाद ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज राजू ने तीसरा स्थान हासिल किया. यहां से पहचान बढ़नी शुरू हुई.

फिर कॉमेडी का महा मुकाबला, कॉमेडी सर्कस, देख भाई देख, लाफ इंडिया लाफ, कॉमेडी नाइट विद कपिल, द कपिल शर्मा शो और गैंग्स ऑफ हंसीपुर जैसे शो करते चले गए. राजधानी दिल्ली में राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ा था. उससे एक दिन पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया था और अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था.

राजू श्रीवास्तव के चार भाई और एक बहन है. राजू श्रीवास्तव ने साल 1993 में शिखा श्रीवास्तव से विवाह किया . उनके एक बेटा और एक बेटी है. ‌कल राजधानी दिल्ली में राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार किया जाएगा. ‌

Related Articles

Latest Articles

एक्टर गोविंदा शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल, उत्तर-पश्चिमी मुंबई सीट से लड़ सकते हैं...

0
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर गोविंदा आज यानी गुरुवार को शिवसेना (शिंदे गुट) में शामिल हो गए हैं. गोविंदा ने शिवसेना में शामिल होने से...

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक अप्रैल तक ईडी की हिरासत में, नहीं मिली राहत

0
दिल्ली उच्च न्यायालय ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके दिल्ली आबकारी शुल्क नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार होने के बाद...

उत्तराखंड: 12वीं गणित के परीक्षार्थियों को मिलेंगे सात बोनस अंक, कोर्स से बाहर से...

0
उत्तराखंड बोर्ड के इंटरमीडिएट कक्षा की गणित परीक्षा के छात्रों को पाठ्यक्रम से बाहर आने वाले दो सवालों पर राहत देने का निर्णय लिया...

कांग्रेस की 31 मार्च को दिल्ली में महारैली, गठबंधन के नेता होंगे शामिल

0
कांग्रेस 31 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महारैली करेगी| इस महारैली में पार्टी अपनी ताकत का प्रदर्शन करने के लिए विपक्षी इंडिया...

केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट से राहत, बने रहेंगे मुख्यमंत्री, जनहित याचिका खारिज

0
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद, उन्हे मुख्यमंत्री के पद से हटाने की मांग की गई थी, वह आवेदन दिल्ली हाईकोर्ट में खारिज हो...

सुप्रिया श्रीनेत के लोकसभा चुनाव में लड़ने की संभावनाएं खत्म, कांग्रेस ने नहीं दिया...

0
कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के लोकसभा चुनाव में लड़ने की संभावनाएं अब खत्म हो चुकी है. बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश से मंड़ी लोकसभा...

केंद्र सरकार ने नागालैंड के आठ जिलों में 6 महीने के लिए बढ़ाया AFSPA

0
केंद्र सरकार ने नागालैंड के आठ जिलों और पांच जिलों के 21 पुलिस स्टेशनों में सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम, 1958 को बढ़ा दिया...

 12 साल बाद धर्मशाला में चन्नेई और पंजाब होंगे आमने-सामने

0
धर्मशाला में आईपीएल के मैच में एक दशक बाद पंजाब की टीम अब चेन्नई सुपर किंग और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर के साथ मुकाबले के...

ऊधम सिंह नगर: गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या

0
उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में गुरुवार को बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया...

कांग्रेस को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, आयकर विभाग के आदेश को चुनौती देने वाली...

0
दिल्ली हाईकोर्ट ने आयकर विभाग के आदेश को चुनौती देने वाली कांग्रेस पार्टी की याचिका को खारिज कर दिया, जिसमें चार साल के लिए...