प्रसार भारती ने लांच किया अपना OTT प्लेटफॉर्म, 65 लाइव चैनल्स के साथ कई सुविधाएं मौजूद

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

प्रसार भारती ने आईएफएफआई गोवा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के अलावा उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए OTT प्लेटफॉर्म के लॉन्च होने की जानकारी दी है. उन्होंने पोस्ट में लिखा- ‘प्रसार भारती ने IFFI में WAVES ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च किया.

प्लेटफॉर्म का टारगेट क्लासिक कंटेंट और कंटेम्परेरी प्रोग्रामिंग का एक समृद्ध मिश्रण पेश करके एडवांस डिजिटल रुझानों को अपनाते हुए पुरानी यादों को ताजा करना है.’ उन्होंने वेव्स नाम के इस प्लेटफॉर्म पर 65 लाइव चैनल्स के साथ कई सुविधाएं मौजूद होंगी.

पोस्ट में उन्होंने प्रसार भारती ने वेव्स के बारे में सारी बाते बताई है. बता दें, वीडियो ऑन डिमांड, फ्री-टू-प्ले गेमिंग, रेडियो ऑनलाइन स्ट्रीमिंग, लाइव टीवी स्ट्रीमिंग, 65 लाइव चैनल, वीडियो और गेमिंग कंटेंट होगा. ये सुविधाएं लोगों को 12 से ज्यादा भाषा में अवेलेबल होंगी. यह डिजिटल एक्सपीरियंस इंडियन इथॉस को एडवांस तौर पर और इसके अलावा फील, फ्रेंडली यूजर इंटरफेस के साथ भी जोड़ता है.

वहीं इससे पहले भी कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स अवेलेबल हैं. जिसे दुनियाभर के कई लोग इस्तेमाल करते है. नेटफ्लिक्स, जियो सिनेमा, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार से लेकर जी5 और सोनी लिव जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के सब्सक्रिप्शन लोगों के पास हैं. वहीं जियो सिनेमा और हॉटस्टार आपस में जुड़कर JioStar.com बन गए हैं. अब वेव्स भी इस कंपटीशन में उतर आया है.

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article