ताजा हलचल

मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल

शनिवार (27 सितंबर) को मशहूर पंजाबी सिंगर राजवीर जवंदा एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक वे हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी इलाके से शिमला की ओर अपनी बाइक पर जा रहे थे. इस दौरान उन्होंने मोटरसाइकिल पर नियंत्रण खो दिया और गिर पड़े. हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोट आई.

आपको बता दें कि हादसे के बाद उन्हें तुरंत मोहाली के फोर्टिस अस्पताल लाया गया, जहां पर वे आईसीयू में भर्ती हैं. डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और लगातार निगरानी रखी जा रही है. अस्पताल या परिवार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

जैसे ही हादसे की खबर फैली, पंजाबी संगीत जगत में चिंता का माहौल बन गया. गायक कुलविंदर बिल्ला और कंवर ग्रेवाल भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने जवंदा का हालचाल जाना. वहीं उनके फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उनके जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.

राजवीर जवंदा का सफर
राजवीर जवंदा का जन्म लुधियाना में हुआ था. उन्होंने साल 2014 में अपने गाने काली जवंदे दी से संगीत की दुनिया में कदम रखा और काफी लोकप्रिय हुए. इसके बाद उन्होंने कई हिट गाने दिए जिनमें ‘जोर’, ‘सोहनी’, ‘रब्ब करके’, ‘तू दिसदा पैंदा’, ‘मोरनी’, ‘धीयां’, ‘खुश रह कर’ और ‘जोगिया’ शामिल हैं.

गायकी के साथ-साथ राजवीर ने पंजाबी फिल्मों में भी अभिनय किया है. उन्होंने ‘मिंडो तसीलदारनी’ और ‘सूबेदार जोगिंदर सिंह’ जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभाए.

बताते चलें कि संगीत जगत में आने से पहले राजवीर पंजाब पुलिस में भी सेवाएं दे चुके हैं. बाद में उन्होंने पूरी तरह से संगीत करियर को अपनाया और जल्दी ही इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बनाई.

राजवीर जवंदा सोशल मीडिया पर भी बेहद सक्रिय रहते हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 24 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की झलकियां फैंस के साथ साझा करते रहते हैं.

फिलहाल, फैंस और साथी कलाकार उनकी सेहतमंदी की दुआ कर रहे हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि वे जल्द स्वस्थ होकर वापस लौटेंगे.

Exit mobile version