बॉलीवुड को लगा एक और बड़ा झटका, पॉपुलर फिल्म स्टार मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन

बॉलीवुड को फिर एक बार बड़ा झटका लग गया है. पॉपुलर फिल्म स्टार मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि वो लखनऊ में हार्ट संबंधी समस्याओं से जुझ रह थे.

कुछ संय पहले ही उन्हे हार्ट अटैक आया था. अपनी सेहत को दुरुस्त करने के लिए लो लखनऊ शिफ्ट हो गए थे. मिथिलेश ‘गदर’, ‘बंटी और बबली’, ‘कृष’ और ‘रेडी’ जैसी कमाल की फिल्मों में काम कर चुके हैं.

मिथिलेश चतुर्वेदी के निधन की पुष्टि उनके दामाद आशीष चतुर्वेदी ने की. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने मिथिलेश की कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता थे, आपने मुझे दामाद नहीं बल्कि एक बेटे के तरह अपना प्रेम दिया. भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करें. मिथिलेश चतुर्वेदी कई सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं.

उन्होंने ऋतिक रोशन की फिल्म कोई मिल गया, सनी देओल के साथ गदर जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है.‌‌ उन्होंने कई टीवी शो और एड में काम किया है. पिछले कुछ समय से मिथिलेश चतुर्वेदी मुंबई छोड़ लखनऊ में रह रहे थे.

बुधवार शाम को उन्होंने लखनऊ में ही अंतिम सांस ली. बता दें कि नब्बे के दशक में मिथिलेश ने कई फिल्में और धारावाहिकों में काम किया. मिथिलेश चतुर्वेदी ने 1997 में फिल्म ‘भाई भाई’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अपने करियर में मिथिलेश चतुर्वेदी ने कई बड़ी और बढ़िया बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था. उन्हें सनी देओल की फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’, मनोज बाजपेयी की ‘सत्या’, शाहरुख खान की ‘अशोका’ समेत ‘ताल’, ‘बंटी और बबली’, ‘कृष’ और ‘रेडी’ में देखा गया था.

लेकिन फिल्म ‘कोई… मिल गया’ में उनका काम सबसे ज्यादा पहचान में रहा. इस फिल्म में उन्होंने ऋतिक रोशन के कंप्यूटर टीचर का किरदार निभाया था. इन फिल्मों में निभाए अलग किरदारों के बलबूते मिथिलेश चतुर्वेदी ने अपनी अलहदा पहचान बनाई. वह आखिरी बार अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म गुलाबो-सिताबों में नजर आए थे.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles