सिनेमा के जाने माने कॉमेडियन जॉनी लीवर पिछले कई दशकों से अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसा रहे हैं. जी हां, उनके कई ऐसे यादगार किरादर हैं, जिन्हें लोग आजतक भूल नहीं पाए हैं. इसी बीच जॉनी लीवर ने आज की फिल्मों और स्टैंड-अप कॉमेडी की गिरती क्वालिटी पर नाराजगी जताई है. उन्होंने अश्लीलता, डबल मीनिंग जोक्स और हॉलीवुड की नकल को लेकर खुलकर बात की है. तो चलिए हम आपको बताते हैं उन्होंने इसपर क्या कुछ कहा?
आपको बता दें कि जॉनी लीवर ने एक्ट्रेस कुनिका सदानंद के साथ एक बातचीत के दौरान इन मुद्दों पर बात की है, जहां उन्होंने भारतीय कॉमेडी में आए बदलाव और उसमें आई गिरावट पर काफी कुछ कहा है. जॉनी लीवर ने इंटरव्यू में कहा, ‘हॉलीवुड फिल्मों की वजह से आजकल लोग खुलेआम गालियां देने लगे हैं. वहां अश्लील भाषा और बेहूदे जोक्स आम बात हैं, और अब हमारे कॉमेडियन्स भी वही सब कॉपी कर रहे हैं. वो इंग्लिश फिल्में देखकर वही सब करने लगे हैं, जैसे यही स्टाइल हो गया है.’ वहीं इस पर कुनिका सदानंद ने भी सहमति जताते हुए कहा, ‘आज के बहुत से कलाकार तो ढंग से हिंदी भी नहीं बोल पाते.’
300 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके जॉनी लीवर ने कहा कि उन्होंने कभी अश्लीलता का सहारा नहीं लिया, क्योंकि उन्हें शुरू से ही साफ-सुथरी कॉमेडी सिखाई गई थी. एक्टर ने कहा, ‘आजकल कई स्टैंड-अप कॉमिक्स डबल मीनिंग जोक्स का सहारा लेते हैं. लेकिन हमें तो सिखाया गया था कि ऐसा नहीं करना है. अगर हम भी वही सब करने लगें, तो आज के कॉमेडियन्स की औकात नहीं हमारे सामने टिकने की. लेकिन हमने वो रास्ता नहीं चुना.’