सच हुई बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, स्मार्टफोन को बताया साइलेंट किलर

बल्गेरियन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां हमेशा ही चर्चा में रही हैं क्योंकि उन्होंने जो कहा, ज्यादातर सच ही हुआ. बाबा वेंगा ने एक ऐसे खतरे के बारे में आगाह किया था, जो हमारे घरों में घुसकर हमारे दिमाग को हैक कर लेगा और बच्चों के लिए खतरा बन जाएगा. उनकी ये भविष्यवाणी सटीक बैठती हुई दिखाई दे रही है क्योंकि ये साइलेंट किलर डिवाइस हमारे घरों तक पहुंच चुकी है.

बाबा वेंगा के बारे में बताने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि उनकी भविष्यवाणियां हमेशा ही सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर से बाबा वेंगा की बात सच हुई है और इस बार ये किसी सुनामी या युद्ध की नहीं बल्कि हमारे घर में मौजूद दुश्मन की बात है. हम बिना जाने-समझे हुए उस तरफ जा रहे हैं, जो धीरे-धीरे हमारे स्वास्थ्य, नींद और दिमाग तक को प्रभावित करने वाला है. यही बात बाबा वेंगा सैकड़ों साल पहले कह दी थी.

बाबा वेंगा ने कहा था कि एक छोटा सा उपकरण आएगा, जो इंसानों के लिए खतरा बन जाएगा. बाबा वेंगा के मुताबिक भविष्य में छोटे उपकरण की वजह से इंसानों का व्यवहार और मानसिक स्वास्थ्य बदलने लगेगा. उन्होंने कहा था कि शुरू में ये तकनीक जीवन को आसान बनाएगी लेकिन आखिर में ये इंसानियत के लिए ही खतरा बन सकती है. उनकी इस भविष्यवाणी को टेक्नोलॉजी से जोड़ा जा रहा है और उस छोटे उपकरण को स्मार्टफोन से,

हम सभी जानते हैं कि आज स्मार्टफोन के ज्यादा उपयोग के चलते नींद और आंखों से जुड़ी बीमारियों हो रही हैं. बाबा वेंगा ने जब इस बारे में आगाह किया था, तब स्मार्टफोन प्रयोग में भी नहीं थे. बावजूद इसके उन्होंने बताया था कि भविष्य में एक छोटा उपकरण आएगा, जो इंसानों के लिए पहले फायदेमंद होगा और बाद में उन्हीं का दुश्मन बन जाएगा. उन्होंने ऐसे भविष्य की कल्पना की थी, जहां इंसान ऐसी तकनीक पर बहुत ज्यादा निर्भर हो जाएंगे और ये उनकी सेहत के लिए हानिकारक हो जाएगा.

कौन हैं बाबा वेंगा?

बाबा वेंगा एक बल्गेरिया की रहने वाली रहस्यमय महिला थीं, जिन्हें अपनी भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है. उनका असली नामवैगा डेंगिचेवा था और उनका जन्म 1911 में हुआ था. कहते हैं कि 12 साल की उम्र में एक तूफान में उनकी आंखों में धूल भर जाने की वजह से उनकी दृष्टि खो गई थी. इसके बाद ही उन्हें भविष्य देखने की शक्ति मिली थी. 1996 में 85 वर्ष की आयु में उनकी मौत हो गई, इसके बीच में उन्होंने जितनी भी बातें भविष्य को लेकर बताई, वो ज्यादातर सच निकलीं.

खौफनाक बातें भी बताती रहीं
बाबा वेंगा की द्वितीय विश्व युद्ध के से जुड़ी भविष्यवाणी के बाद से प्रसिद्धि मिली. उनकी ज्यादातर बातें सच साबित हुईं, इसके बाद सुनामी, अमेरिका में आतंकवादी हमले और बराक ओबामा के राष्ट्रपति बनने तक, बहुत सी बातें उन्होंने कही थीं, जो सच निकलीं. उन्होंने साल 2025 क लेकर कहा था कि ये विनाशकारी घटनाओं की शुरुआत होगी और मानवता का नाश शुरू हो जाएगा. इसके अलावा उन्होंने यूरोप में भयानक संघर्ष की भी बात कही थी.

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles