2025 के लोकसभा चुनावों से पहले जातिगत जनगणना का मुद्दा एक बार फिर से राजनीतिक बहस का केंद्र बन गया है। कांग्रेस पार्टी द्वारा दिया गया नारा “सरकार तुम्हारी, सिस्टम हमारा” जहां समाज के वंचित वर्गों को लुभाने की कोशिश मानी जा रही है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इस पर तीखा पलटवार किया है।
BJP नेताओं का कहना है कि कांग्रेस का यह नारा असल में उनकी पुरानी राजनीति की याद दिलाता है, जिसमें उन्होंने सत्ता में रहते हुए भी सामाजिक न्याय और जातीय समानता की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाए। पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि “कांग्रेस केवल नारेबाजी करती है, जबकि हमने ओबीसी आरक्षण, गरीब सवर्णों के लिए 10% आरक्षण और पिछड़ों के लिए योजनाओं को धरातल पर लागू किया है।”
कांग्रेस की ओर से जातिगत जनगणना को सामाजिक न्याय का माध्यम बताया गया है, वहीं बीजेपी का कहना है कि यह मुद्दा केवल वोट बैंक की राजनीति के लिए उछाला जा रहा है। दोनों ही पार्टियों के बीच इस मुद्दे को लेकर बयानबाज़ी तेज हो गई है और आने वाले चुनावों में यह एक बड़ा मुद्दा बनने की संभावना है।