एक नज़र इधर भी

श्वेता तिवारी पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, थमाया गया लीगल नोटिस

श्वेता तिवारी फिल्मी दुनिया का बड़ा नाम हैं, फिल्मों के साथ-साथ वो कई टीवी सीरियल्स में भी अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी हैं, श्वेता तिवारी अपनी खूबसूरती और दिलकश अदाओं के लिए जानी जाती हैं, लेकिन लगता है कि पिछले कुछ समय से परेशानियां श्वेता तिवारी का पीछा नहीं छोड़ रही हैं

तभी तो जहां अभी कुछ दिन पहले श्वेता तिवारी को उनके पति ने मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है तो वहीं अब दूसरी तरफ उनके एक्टिंग स्कूल के एक्स कर्मचारी राजेश पांडे ने उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है और उन्हे लीगल नोटिस भेज दिया है. 

श्वेता पर लगा धोखाधड़ी का आरोप

श्वेता ने मुंबई में एक एक्टिंग स्कूल खोला था जिसका नाम था ‘Shweta Tiwari’s Creative School of Acting’, राजेश पांडे इस स्कूल में एक्टिंग के टीचर थे. आजतक से बात करते हुए राजेश पांडे ने कहा कि ‘मैं श्वेता तिवारी के एक्टिंग स्कूल में साल 2012 से एक्टिंग सिखाने का काम कर रहा था

लेकिन उन्होंने मेरी दिसम्बर 2018 की सैलरी नहीं दी और कभी मेरे TDS का पैसा भी जमा नहीं किया, मैंने श्वेता तिवारी के स्कूल में कई साल काम किया और बदले में मुझे क्या मिला, धोखा.’

Exit mobile version