Home एक नज़र इधर भी पुण्यतिथि विशेष: ‘युगपुरुष’ अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं की सुनाई दी गूंज

पुण्यतिथि विशेष: ‘युगपुरुष’ अटल बिहारी वाजपेयी की कविताओं की सुनाई दी गूंज

0
पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी


पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की आज दूसरी पुण्यतिथि है. आज देश अपने लोकप्रिय नेता को श्रद्धांजलि दे रहा है. वहीं भाजपा भी अपनी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक अटल जी को याद कर रही है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर लोग कवि और राजनेता को याद करते हुए उनकी कविताओं के माध्यम से श्रद्धांजलि दे रहे हैं. गौरतलब है कि 16 अगस्त 2018 को देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में शुमार रहे अटल बिहारी वाजपेयी जी का दिल्ली के एम्स में लंबी बीमारी के बाद 93 साल की उम्र में निधन हो गया था. अटल जी को हमसे बिछड़े 2 वर्ष हो चुके हैं लेकिन आज भी उनके राजनीति के आदर्श उसूल, भाषा शैली, कविताओं को देशवासी नहीं भूल पाए हैं. आपको बता दें कि अटल जी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था.

वाजपेयी सबसे पहले 1996 में 13 दिन के लिए प्रधानमंत्री बने थे और उसके बाद 1998 में उन्होंने केंद्र में 13 महीनों की सरकार चलाई थी. 1999 में वह तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने और 2004 में एनडीए की हार तक इस पद पर बने रहे. उनके कार्यकाल में भारत ने परमाणु परीक्षण कर यह क्षमता हासिल की थी. पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी को याद करते हुए कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है. प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में लिखा है कि देश की प्रगति की दिशा में अटल बिहारी वाजपेयी का अमूल्य योगदान हमेशा याद रहेगा.


राष्ट्रपति समेत कई भाजपा नेताओं ने अटल जी को दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह अटल बिहारी वाजपेयी के समाधि स्थल ‘सदैव स्थल’ गए और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वाजपेयी को याद करते हुए ट्वीट में लिखा, नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार अटल जी के विचारों को केंद्र में रखकर सुशासन व गरीब कल्याण के मार्ग पर अग्रसर है और भारत को विश्व में एक महाशक्ति बनाने के लिए कटिबद्ध है.

श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि वंदन. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वाजपेयी को याद करते हुए ट्वीट में लिखा, अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन करता हूं. उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए उन्हें उम्दा स्पीकर, अजातशत्रु, उदारवादी लोकतांत्रिक मूल्यों का वाहक, राष्ट्रवादी कवि, कुशल प्रशासक बताया. केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी और कहा कि वे संसद में पक्ष में रहे विपक्ष में, उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला.


पीएम मोदी ने अटल जी का एक ऑडियो संदेश भी किया जारी
पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की आज दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद करते हुए एक ऑडियो जारी किया है. इस लघु ऑडियो में पीएम मोदी ने अटल जी का विजुअल संदेश भी शेयर किया है. ऑडियो वीडियो शेयर कर श्रद्धांजलि दी. इस संदेश की शुरुआत वाजपेयी की मशहूर कविता- हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा से शुरू होती है. उसके बाद पीएम मोदी की आवाज पीछे से आती है. इसमें वे कहते हैं कि अटल जी के योगदान को देश कभी नहीं भुला पाएगा. भारत को उन्होंने परमाणु शक्ति बनाया.

उन्होंने कहा कि एक नेता के रूप में, सांसद के रूप में, मंत्री के रूप में और प्रधानमंत्री के रूप में अटल जी हमेशा सभी के लिए आदर्श रहे. यहां हम आपको बता दें कि 15 अगस्त को लाल किले प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने लोकप्रिय नेता अटल जी को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन देते हुए उनके विकास कार्यों का भी गुणगान किया था. पीएम मोदी ने कहा था अटल जी के देश के विकास में योगदान हमेशा याद किया जाएगा.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version