Home ताजा हलचल ब्रेकिंग न्यूज़: सांसदों पर बड़ी कार्यवाही, मानसून सत्र में हंगामा करने वाले...

ब्रेकिंग न्यूज़: सांसदों पर बड़ी कार्यवाही, मानसून सत्र में हंगामा करने वाले विपक्ष के आठ सांसदों को किया गया सस्पेंड

0
फोटो साभार-ANI

मानसून सत्र की कार्यवाही के दौरान सांसदों को हंगामा करना भारी पड़ गया . घटना से आहत सभापति ने विपक्षी दलों के 8 सांसदों को निलंबति कर दिया .

निलंबित होने वाले सांसदों में डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, रिपुन बोरा, सैयद नजीर हुसैन, केके रागेश, ए करीम, राजीव साटव, डोला सेन हैं.

यहां हम आपको बता दें कि सभापति ने सोमवार को सदन की कार्यवाही के दौरान कहा कि कल का दिन राज्‍यसभा के लिए बहुत खराब दिन था . कुछ सदस्‍य सदन के वेल तक आ गए .

उपसभापति के साथ धक्‍कामुक्‍की की गई, कुछ सांसदों ने पेपर भी फेंका था . यही नहीं माइक को तोड़ दिया और उपसभापति को धमकी दी गई . उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई.

सभापति ने कहा कि कहा कि उपसभापति के खिलाफ विपक्षी सांसदों की तरफ से लाया गया अविश्‍वास प्रस्‍ताव नियमों के हिसाब से सही नहीं है ‌.

सभापति ने अनुशासनहीनता के आरोप में इन सभी आठ सांसदों को पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया है .

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version