ताजा हलचल

आमिर खान ने बताया की आखिर क्यों उन्होंने सोशल मीडिया को कहाअलविदा, जानिए वजह

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान हाल ही में अपने दोस्त अमीन आजी की बनाई फिल्म कोई जाने ना देखने पहुंचे. पपाराजी ने स्क्रीनिंग में पहुंचे आमिर खान की तस्वीरें लीं और उनसे पूछा कि आखिर क्यों उन्होंने साोशल मीडिया को अलविदा कह दिया?

जिसके जवाब में आमिर खान ने बताया कि वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर पाते थे जिसकी वजह से उन्होंने सोचा कि मीडिया के जरिए बात करना ही ज्यादा बेहतर होगा.

एक वीडियो में आमिर फोटोग्राफर्स से बातचीत के दौरान वजह बताते नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा, “नहीं. वो कुछ नहीं है. आप लोग अपनी थ्योरीज मत लगाइए. मैं तो अपनी धुनकी में रहता हूं.

सोशल मीडिया पर हूं कहां मैं. तो मुझे लगा कि यार वैसे भी तो कुछ डालता नहीं हूं मैं.” उन्होंने कहा, “अलविदा जैसा कुछ नहीं है. मैं इधर ही हूं. कहीं जा नहीं रहा हूं.

आमिर ने कहा, “हम इससे पहले भी तो बातचीत करते थे ना… और बल्कि अब इसमें आप मीडिया का रोल ज्यादा बढ़ गया है. क्योंकि अब मैं मीडिया के जरिए ही अपने ऑडियंस से बात कर पाऊंगा. तो आपको तो खुश होना चाहिए.

मुझे तो पूरा भरोसा है आप पर.” बता दें कि आमिर खान सोशल मीडिया पर बहुत कम एक्टिव रहते थे और उन्होंने एक्टिव नहीं रह पाने को ही ऐसा करने की वजह बताया है.

Exit mobile version