देहरादून के पलटन बाज़ार से सीएम धामी ने भरी स्वदेशी आंदोलन की हुंकार, बोले– लोकल अपनाएँ, राष्ट्र को बनाएं सशक्त

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के पलटन बाज़ार में आज ‘स्वदेशी अपनाएँ, देश आगे बढ़ाएँ’ अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय व्यापारियों, नागरिकों और स्वयंसेवक संगठनों से स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने का आह्वान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत और ‘वोकल फॉर लोकल’ की सोच को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास है।

धामी ने बताया कि स्वदेशी अपनाना सिर्फ आर्थिक कदम नहीं, बल्कि राष्ट्रीय कर्तव्य है। उन्होंने व्यापारियों से अपने प्रतिष्ठानों पर ‘स्वदेशी’ नामपटल लगाने की अपील की, जिससे उपभोक्ताओं में इस दिशा में विश्वास और गौरव का भाव उत्पन्न हो।

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री बाज़ार के दुकानों में गए, ‘स्वदेशी अपनाएँ, राष्ट्र सशक्त करें’ संदेश वाले स्टिकर चिपकाए और लोगों से त्योहारों, उपहारों और रोजमर्रा के उपयोग में लोकल विकल्पों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया। इस पहल के अंतर्गत traders, युवा और सामाजिक संघों ने बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखाई और उछाल भरे नारों से समर्थन व्यक्त किया।

मुख्य समाचार

टीवीके प्रमुख विजय पर बाउंसर द्वारा पार्टी सदस्य को मंच से धकेलने का आरोप, शिकायत दर्ज

तमिलनाडु के अभिनेता और तमिलगा वेत्रि कझागम (टीवीके) प्रमुख...

Topics

More

    Related Articles