नई दिल्ली — रविवार सुबह दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया। एक 13 वर्षीय अफगानी किशोर सार्थक (काल्पनिक नाम) को उस विमान के लैंडिंग गियर कम्पार्टमेंट में छिपा हुआ पाया गया, जो दो घंटे पहले काबुल से उड़ान भरकर दिल्ली आया था।
जांच में सामने आया कि किशोर का पिता एक बम विस्फोट में मारा गया था। उसके बाद वह सौतेले पिता और भाई-बहनों के बीच उपेक्षित महसूस करता रहा। उसे आशा थी कि वह कहीं बेहतर मौका पा सके, इसलिए उसने काबुल एयरपोर्ट में छुपकर विमान में प्रवेश किया।
लैंडिंग के बाद विमान के पास भटकते किशोर को एयरलाइन कर्मियों ने देखा और तुरंत सुरक्षा बलों को सौंपा गया। दिल्ली पहुंचने पर उसे सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) ने हिरासत में लिया और पूछताछ की।
पुलिस ने विमान के लैंडिंग गियर से एक छोटा लाल ऑडियो स्पीकर भी बरामद किया, जिसे उसने साथ रखा था। विमान को पूरी तरह जाँच के बाद ही यातायात जारी हुआ। किशोर को उसी दिन काबुल भेज दिया गया।