भारत में कोरोना (Coronavirus) के 4 लाख 53 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं. जबकि कोविड-19 की चपेट में आकर देश में 1 लाख 37 हजार से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. एक तरफ जहां देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण की रफ्तार में थोड़ी राहत देखने को मिल रही है तो वहीं, मध्य प्रदेश में कोविड (Covid-19) का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है.
पिछले 24 घंटे में 443 कोरोना मरीजों की गई जान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38,772 नए केस सामने आए हैं. जबकि 443 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. वहीं 45,333 कोरोना मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है