ताजा हलचल

तेल समझौते के बाद ट्रंप का बड़ा फैसला: पाकिस्तान पर टैरिफ बढ़ाकर 19% किया, बढ़ेगी आर्थिक मुश्किलें

तेल समझौते के बाद ट्रंप का बड़ा फैसला: पाकिस्तान पर टैरिफ बढ़ाकर 19% किया, बढ़ेगी आर्थिक मुश्किलें

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ तेल व्यापार समझौते के तुरंत बाद उसकी निर्यात पर टैरिफ दर को 19% तय किया है। इससे पहले पाक पर संभावित 29% टैरिफ लगाया जाना था, लेकिन समझौते की वजह से इसे घटाकर 19% किया गया है ।

यह टैरिफ 7 अगस्त 2025 से प्रभाव में आएँगी, जब ट्रंप की नई “Further Modifying The Reciprocal Tariff Rates” कार्यकारी आदेश लागू होंगी । इस नए आदेश के अंतर्गत भारत पर 25%, पाकिस्तान पर 19%, इराक पर 35% आदि अन्य देशों पर भिन्न-भिन्न दरें तय की गई हैं ।

इस निर्णय को ट्रंप प्रशासन द्वारा अमेरिकी व्यापार घाटे और सुरक्षा चिंताओं के मद्देनज़र उठाया गया कदम माना जा रहा है, जिसे ‘Liberation Day’ टैरिफ पॉलिसी का हिस्सा बताया गया है । पाकिस्तान ने बताया कि यह समझौता तेल के क्षेत्र में साझेदारी और निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया था, जिससे उसकी निर्यात औद्योगिक संभावनाओं को भी समर्थन मिलेगा ।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की नीति से पाकिस्तान को कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन साथ ही अमेरिकी बाज़ार में प्रतिस्पर्धा बढ़ सकती है। वहीं, भारत सहित अन्य प्रभावित देशों के साथ व्यापारिक तनाव की आशंका भी बन रही है, जिससे वैश्विक व्यापार धाराएं प्रभावित हो सकती हैं।

Exit mobile version