Home खेल-खिलाड़ी जीत की हैट्रिक से कप्तानी का आगाज, रहाणे ने दोहराया धोनी का...

जीत की हैट्रिक से कप्तानी का आगाज, रहाणे ने दोहराया धोनी का कारनामा

0
अजिंक्‍य रहाणे

अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 8 विकेट से जीत दिला कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. 

कप्तान के तौर पर अजिंक्य रहाणे का रिकॉर्ड कायम रहा. उन्होंने अपनी कप्तानी में तीसरी बार टीम इंडिया को जीत दिलाई. मजे की बात है कि इनमें से दो बार तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत मिली.

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2017 में धर्मशाला टेस्ट में रहाणे ने कप्तानी की थी, जिसमें भारतीय टीम ने 8 विकेट से बाजी मारी थी. तब नियमित कप्तान कोहली चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए थे.

जून 2018 में अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे को कप्तानी सौंपी गई. भारतीय टीम ने टेस्ट डेब्यू कर रही अफगानिस्तान की टीम को बेंगलुरु में महज दो दिनों में पारी और 262 रनों से हराया था.

रहाणे की कप्तानी में भारत ने लगाई जीत की हैट्रिक 
1. ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया – धर्मशाला 2017 
2. अफगानिस्तान को पारी और 262 रनों से हराया – बेंगलुरु 2018 
3. ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराया – मेलबर्न 2020 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version