पंजाब पुलिस ने गुरदासपुर के जंगल से दो AK‑47 राइफल, हैंड ग्रेनेड और जिंदा कारतूस बरामद कर एक बड़े आतंकी षड्यंत्र को नाकाम किया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये हथियार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और बाबर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के आतंकी हरविंदर सिंह रिंडा की साजिश के तहत पंजाब में भेजे जा रहे थे। Anti‑Gangster Task Force (AGTF) ने खुफिया सूचना के आधार पर कार्यवाही की, जिससे समय रहते आतंकवादी हमला टल गया।
DGP गौरव यादव ने बताया कि बरामद किए गए हथियारों में दो AK‑47 (16 जिंदा कारतूस, दो मैगजीन), दो P‑86 हैंड ग्रेनेड शामिल हैं जिन्हें रिंडा के सहयोगियों तक पहुंचाने की योजना थी। FIR पुराना शाला थाना, गुरदासपुर में आर्म्स एक्ट और विस्फोटक अधिनियम के तहत दर्ज कर ली गई है, और आरोपी तलाशे जा रहे हैं ।
यह कार्यवाही राज्य में बढ़ते ट्रांस-बॉर्डर आतंकवाद के खतरे को रेखांकित करती है। सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं और आगे के हमलों को रोकने के लिए लगातार जांच में जुटी हैं।